जहां राम भक्ति, वहीं राष्ट्र भक्ति, देवघर में 108 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा के भूमि पूजन समारोह में बोले दत्तात्रेय होसबाले

Dattatreya Hosabale in Deoghar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने देवघर में कहा कि जहां राम भक्ति होती है, वहीं राष्ट्र भक्ति होती है. वह देवघर के मंगलधाम में 108 फीट लंबी हनुमान की प्रतिमा के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए आये थे. इस अवसर पर उन्होंने प्रदीप भैया जी महाराज के कार्यों की जमकर तारीफ की.

By Mithilesh Jha | April 12, 2025 10:32 PM
an image

Dattatreya Hosabale in Deoghar| हनुमान जयंती पर देवघर के त्रिकुट पहाड़ के पास मंगलधाम और 108 फीट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा के भूमि पूजन में शामिल हुए मुख्य वक्ता आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम की भक्ति के बिना राष्ट्र की भक्ति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति, सेवा व व्यापार हर काम में हनुमान जी की तरह हर क्षेत्र में व्यक्ति को काम करना चाहिए. हनुमान जी ने राम की भक्ति में लीन होकर सेवा का काम किया. राम की भक्ति करेंगे, तो राष्ट्र की भक्ति होगी. राष्ट्र भक्ति और राम की भक्ति में कोई अंतर नहीं है. राम की भक्ति के बिना राष्ट्र की भक्ति नहीं हो सकती है.

रामायण से प्रभावित ही हनुमान की प्रतिमा

उन्होंने कहा कि मनुष्य हनुमान जी की सेवा की प्रेरणा से राष्ट्र भक्ति के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए संकल्प ले सकता है. यही वजह है कि भगवान श्रीराम ने हनुमान जी को भरत समान भाई का दर्जा दिया था. होसबले ने कहा कि त्रिकुट पहाड़ की इस जगह पर जनजातीय क्षेत्र में बनने वाली यह हनुमान जी की प्रतिमा रामायण से भी प्रभावित है.

भारत हमेशा से चिरंजीवी की धरती रही है – होसबाले

होसबाले ने कहा कि यह जनजातीय क्षेत्र सात्विक क्षेत्र है. लंका में युद्ध से पहले श्रीराम ने जनजातीय लोगों के बीच में जंगल-पहाड़ के सात्विक क्षेत्र में ही युद्ध की योजना बनायी थी. तभी सफलता पायी थी. होसबाले ने कहा कि भारत हमेशा से चिरंजीवी की धरती रही है. भारत कर्म भूमि और योग भूमि है. यहां समय-समय पर समाज के लिए तैयार रहने वाले महापुरुषों ने जन्म लिया है. पूर्वजों ने भारत को सिर्फ स्वाधीनता के लिए नहीं, बल्कि भविष्य में विश्व शक्तिमान बनाने के लिए जन जागृति लायी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दत्तात्रेय होसबाले ने की प्रदीप भैया जी महाराज की तारीफ

उन्होंने कहा कि विश्व में अंधकार दूर करने के लिए भारत का एक-एक व्यक्ति अपने क्षेत्र में कार्य करके प्रेरणा दी है. भारत का भौतिक, आध्यात्मिक व नैतिक उन्नति दुनिया के सामने मॉडल बन रहा है. भारत अपने बल से आज विश्व के अंधकार को दूर करने के लिए उठ चुका है. होसबाले ने कहा कि कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज के साथ उन्होंने विद्यार्थी परिषद में काम किया है. प्रदीप भैया में कुछ अलग करने की विशेषता शुरू से रही है. लिट्टीपाड़ा जैसे सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में उन्होंने सेवा का कार्य किया. उन्होंने गहरी संवेदना के कारण ही अपनी लंबी योजना बनायी और सेवा कार्य को विस्तार दिया.

समाज व देश को दिशा देता है संगठन – राज्यपाल

इससे पहले, त्रिकुट पहाड़ के समीप तीरनगर गांव में शनिवार को सेवा फाउंडेशन की ओर से मंगलधाम का निर्माण और 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया. मंत्रोच्चार के बीच मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्य वक्ता आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम और दिल्ली के उद्योगपति निखिल नंदा के अलावा प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप भैया महाराज की उपस्थिति में भूमि पूजन हुआ. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि समाज व देश के लिए संगठन दिशा देने का काम करता है. संगठन के मार्गदर्शन में समाज व देश आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है – गंगवार

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में इनके विचारों को और मजबूती प्रदान करने की जरूरत है. आम लोगों के विचारों के लिए राज्य में गवर्नर हाउस का दरवाजा हमेशा खुला है. झारखंड सहित भारत के प्रगति के लिए अपने विचारों से मुझे अवगत करायें. निश्चित तौर पर आम लोगों के विचारों को ध्यान में रखकर काम किया जायेगा. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश आदि थे.

इसे भी पढ़ें

Viral Video: 200 रुपए के लिए चली गोली, CCTV में दिखे 15 हमलावर, 3 संदिग्ध से पूछताछ

Sarkari Naukri: IIT ISM में बहाल होंगे प्रोफेसर, मिनिमम सैलरी 1.59 लाख रुपए

हेमंत सोरेन सरकार में सीओ से सीएमओ तक खा रहे मेवा, बोले रघुवर दास

झारखंड में शुरू हुआ वक्फ कानून का विरोध, पूर्व मंत्री ने कहा- बिल वापस लो, और बढ़ेगा आंदोलन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version