चितरा : डीएवी स्कूल जानेवाली सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी

एसपी माइंस चितरा कोलियरी के डीएवी पब्लिक स्कूल जाने वाली बह रहा नाले का गंदा पानी

By SANJAY KUMAR RANA | May 9, 2025 8:11 PM
an image

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल जाने वाली सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, कोलियरी के नयी कॉलोनी का गंदा पानी इसी टूटे नाला से लगातार बहता है, जिससे सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है. इससे आसपास दुर्गंध फैल रहा है. वहीं, अभिभावक संदीप शंकर, प्रदीप कुमार, निर्मल मरांडी ने कहा कि डीएवी स्कूल जानेवाली सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है. इससे होकर आवागमन करने से गंभीर बीमारी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस सड़क से हर रोज छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार कोलियरी प्रबंधन से शिकायत की गयी है. पर अब तक कुछ नहीं हुआ. यूनियन प्रतिनिधियों ने भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द नाला व सड़क मरम्मत कराने की मांग की है, जिससे छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य वातावरण में स्कूल जाकर कर पठन-पाठन कार्य कर सके. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि अगर कोलियरी प्रबंधन जल्द समस्या पर पहल नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. हेडलाइस : संक्रमित बीमारी फैलने की जतायी जा रही आशंका

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version