Deoghar news : डीबीए की आम बैठक में तीन मई को रांची जाने का लिया प्रस्ताव

अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा देने के मद्देनजर रांची में तीन मई को कार्यक्रम होगा. डीबीए देवघर के अधिवक्ताओं ने भी आम बैठक कर इसमें शामिल होने का प्रस्ताव लिया. सीएम ने इसकी घोषणा की थी

By FALGUNI MARIK | April 28, 2025 9:01 PM
an image

देवघर. जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में अधिवक्ताओं की आम बैठक संघ के अध्यक्ष सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बालेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी भागीदारी दिखायी. श्रीसिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने का जो वादा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था, उसे कर दिखाया. रांची के हाेटवार में तीन मई को स्वास्थ्य बीमा कार्ड मुहैया कराने के लिए समारोह का आयोजन किया गया है. देवघर से अधिक से अधिक संख्या में उक्त समारोह में भाग लेने का आग्रह किया. महासचिव कृष्णधन खवाड़े ने कहा कि आने जाने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गयी है, जो कोर्ट कैंपस से तीन मई की सुबह साढ़े चार बजे खुलेगी. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर सहमति बनी कि अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्ता रांची के समारोह में भाग लेंगे. इस अवसर पर जीपी धनंजय मंडल, एजीपी अशोक कुमार राय, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, राजेश कुमार शाही, विपुल कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार सिन्हा, विजय कौशिक, चंद्रशेखर प्रसाद राय, वीरेश वर्मा, अंजनी कुमार मिश्रा, जयकृष्ण मरीक, धनंजय प्रसाद राय, नरेंद्र कुमार, रजनी सिन्हा, नरेश तुरी, सुशील पंडित आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version