संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाइसी कराने के साथ आपूर्ति विभाग की ओर से चलायी जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से डीसी विशाल सागर ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर डीसी ने कहा कि लाभुकों (पीला कार्ड व गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत इ-केवाइसी समय पर पूर्ण कराने के लिए जिले में 21 से 27 मार्च तक इ-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित किया जा सके. कहा कि सभी लाभुकों का इ-केवाइसी पूर्ण किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है. साथ ही इ-केवाइसी करने के दौरान मृत लाभुकों के नाम के समक्ष कॉलम 8 में इ-केवाइसी संपन्न नहीं होने के कारण मृत लिखेंगे व उसके परिवार के किसी सदस्य का हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है.
संबंधित खबर
और खबरें