deoghar news : गांव-गांव में दी जायेगी आपूर्ति विभाग की योजनाओं की जानकारी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाइसी कराने के साथ आपूर्ति विभाग की ओर से चलायी जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से डीसी विशाल सागर ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By Sanjeev Mishra | March 21, 2025 6:58 PM
an image

संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाइसी कराने के साथ आपूर्ति विभाग की ओर से चलायी जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से डीसी विशाल सागर ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर डीसी ने कहा कि लाभुकों (पीला कार्ड व गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत इ-केवाइसी समय पर पूर्ण कराने के लिए जिले में 21 से 27 मार्च तक इ-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित किया जा सके. कहा कि सभी लाभुकों का इ-केवाइसी पूर्ण किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है. साथ ही इ-केवाइसी करने के दौरान मृत लाभुकों के नाम के समक्ष कॉलम 8 में इ-केवाइसी संपन्न नहीं होने के कारण मृत लिखेंगे व उसके परिवार के किसी सदस्य का हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है.

सभी पंचायतों में जागरुकता रथ करेगा प्रचार-प्रसार

राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे अंत्योदय योजना, खाद्य सुरक्षा एवं ग्रीन कार्ड के बारे में जानकारी दी जायेगी. इन कार्डों में कितना आवंटन है और किन दर पर लाभुकों को प्रदान किया जायेगा, इससे जुड़ी जानकारी भी दी जायेगी. साथ ही दुकानदार द्वारा उपर्युक्त वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा तथा दर पर नहीं किये जाने पर लाभुक टोल फ्री नंबर 18002125512 एवं 1967 पर शिकायत कर सकते है. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर कुमार आदि मौजूद थे.

– डीसी ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

– 21 मार्च से 27 मार्च तक शत-प्रतिशत ई-केवाइसी सप्ताह का हो रहा आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version