स्वास्थ्य बीमा के लिए कर्मियों का पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन : डीसी

स्वास्थ्य बीमा के लिए सभी वेतन निकासी पदाधिकारी अपने सभी अधीनस्थ कर्मियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायें और उसे अग्रसारित करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने दिया.

By Sanjeet Mandal | April 26, 2025 9:18 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य बीमा के लिए सभी वेतन निकासी पदाधिकारी अपने सभी अधीनस्थ कर्मियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायें और उसे अग्रसारित करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा की समीक्षा बैठक में दिये. उन्होंने कहा कि राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार ने अपने कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुरू की है. इस महत्वपूर्ण योजना में लाभुकों एवं उनके आश्रितों को प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा होगा. झारखंड राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए इ-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और रोजगार संबंधी विवरण जरूरी होगा. डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कार्यालय में अहर्ता रखने वाले कर्मियों का पंजीकरण एवं अप्लाइ कराएं फिर उसे क्यू लेवल से अप्रूव करते हुए राज्य को भेजें, ताकि राज्य स्तर से सभी को योजना का लाभ दिलाया जा सके. बैठक में एसी हीरा कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, निदेशक डीआरडीए नरेश रजक, एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, डीएमओ सुभाष रविदास, डीएसओ संतोष कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, डीइओ बिनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, डीएओ यश राज आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स सभी वेतन निकासी पदाधिकारी को डीसी ने दिया निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version