deoghar news : मानिकपुर में दुर्गाधाम पर्यटक विश्राम गृह और बाघमारा के बैजूधाम में बनेगा गोलाकार शेड

समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक गुरुवार को की. बैठक में उन्होंने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों के दिशा निर्देश दिया.

By Sanjeet Mandal | April 24, 2025 8:16 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक गुरुवार को की. बैठक में उन्होंने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों के दिशा निर्देश दिया. इस बैठक में मानिकपुर में दुर्गाधाम, बाघमारा के बैजूधाम आदि इलाके में पर्यटकों की सुविधा के लिए योजनाओं की स्वीकृति दी है. इसके अलावा कई जगहों पर विश्राम गृह बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया है. इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर राशि की स्वीकृति देकर विभागीय अनुशंसा के लिए भेजने का निर्देश दिया. बैठक में मानिकपुर पंचायत स्थित दुर्गा धाम में पर्यटक विश्राम गृह निर्माण एवं लाइट का कार्य प्राक्कलित राशि 22.47 लाख एवं सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटकीय विकास कार्य के लिए 24.84 लाख के अलावा देवघर प्रखंड स्थित बाघमारा के बैजू धाम में गोलाकार शेड निर्माण के लिए 23.66 लाख और पर्यटक विश्राम गृह निर्माण के लिए 24.90 लाख की स्वीकृति देते हुए विभागीय अनुशंसा के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश डीसी ने दिया है. बैठक में मंत्री प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवघर, एपीआरओ एवं संबंधित समिति के सदस्य एवं अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे. हाइलाइट्स डीसी ने की जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक पर्यटकीय विकास व सौंदर्यीकरण के लिए दी गयी राशि की स्वीकृति

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version