देवघर/देवीपुर. एम्स के लिए केंद्रीय विद्यालय का अस्थायी रूप से संचालन रामूडीह स्थित कल्याण छात्रावास में होगा. इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी जल्दी उक्त छात्रावास का जीर्णोद्धार करवायें ताकि विद्यालय का संचालन शुरू हो. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को एम्स प्रबंधन के साथ बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने देवीपुर सीओ को निर्देश दिया कि एम्स के नजदीक केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए जल्दी जमीन चिह्नित करें. बैठक में डीसी और एम्स के अधिकारियों के बीच विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, एम्स परिसर के लिए यातायात की सुविधा, एम्स की हस्तांतरित जमीन की घेराबंदी, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की ओर से संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी पीयूष सिन्हा, एम्स उप निदेशक कर्नल ए दास, डीन एकेडिमक डॉ हरमेंद्र, एसी हीरा कुमार, गोपनीय प्रभारी नरेश रजक, डीइओ विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सीओ देवीपुर, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम एवं संबंधित विभाग व एम्स के अधिकारी मौजूद थे. हेडिंग : केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए रामूडीह छात्रावास का जीर्णोद्धार जल्द करवायें : डीसी डीसी ने एम्स प्रबंधन के साथ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
संबंधित खबर
और खबरें