Deoghar News : पंचायतों में टोकन सिस्टम से होगी मंईयां योजना की आधार सीडिंग

जिले के पंचायत भवनाें में चल रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के डीबीटी को लेकर आधार सीडिंग कार्य का डीसी विशाल सागर ने निरीक्षण किया.

By AMARNATH PODDAR | May 2, 2025 8:58 PM
an image

संवाददाता, देवघर : जिले के पंचायत भवनाें में चल रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के डीबीटी को लेकर आधार सीडिंग कार्य का डीसी विशाल सागर ने निरीक्षण किया. डीसी ने देवघर प्रखंड के अंधरीगादर पंचायत भवन में आधार सीडिंग के लिए कतार में खड़ी महिलाओं से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. कैंप में कंप्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट, लैपटॉप आदि की उपलब्धता से भी अवगत हुए. डीसी ने कर्मियों को निर्देश दिया कि नन डीबीटी लाभुकों की सूची में जिनका नाम है, उनका नाम पहले सूची से मिलान करें. टोकन सिस्टम से योग्य लाभुकों का एक-एक कर कार्य करें. डीसी ने बताया कि पंचायतों में आयोजित होने वाले इस कैंप में वैसे लाभुकों को आने की आवश्यकता नहीं है, जिन्हें 12 मार्च के पूर्व सम्मान राशि प्राप्त हुई है. कैंप के माध्यम से उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग किये जाने हैं, जिन्हें 12 मार्च के बाद से सम्मान राशि प्राप्त हुई है. अंधरीगादर पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान डीसी ने बिजली आपूर्ति, बल्ब, पंखा आदि की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुखिया को जल्द से जल्द पंचायत भवन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही साफ-सफाई, ग्रामीणों की सुविधा के अलावा पंचायत भवनों के लिए प्रति माह मिलने वाले 15 हजार रुपये की राशि का सही तरीके से उपयोग कर पंचायत भवन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये. डीसी ने सभी 194 पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग कैंप के सफल संचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान पंचायत स्तर पर सात मई तक चलने वाले कैंप को लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थित तरीके से टोकन सिस्टम का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा कि सभी पंचायतों के पंचायत भवन की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हर माह प्राप्त होने वाली 15 हजार रुपये की राशि का सही तरीके से उपयोग करें. इस कैंप में लाभुकों को अपना बैंक से जुड़े मोबाइल फोन लेकर जाना जरूरी है, ताकि ओटीपी आने के बाद तुरंत खाते की आधार सीडिंग हो सके. कैंप में आधार कार्ड, बैंक खाता का पासबुक और रजिस्टर मोबाइल नंबर लेकर जाना है. हाइलाइट्स डीसी ने मंईयां सम्मान योजना की आधार सिडिंग कैंप का किया निरीक्षण व ऑनलाइन बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version