देवीपुर : हाइस्कूल केंदुआ को मिलेगा नया भवन : डीसी

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ देवीपुर का किया निरीक्षण

By SIVANDAN BARWAL | July 16, 2025 7:10 PM
an image

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, केंदुआ का बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की सुविधा को देखते हुए डीसी ने विद्यालय के नये भवन के लिए तीन एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया. साथ ही बच्चों की सुविधा व स्कूल की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. डीसी ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की सुविधा और शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति व भवन की स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया. वहीं, नये विद्यालय के लिए तीन एकड़ जमीन चिह्नित करें, जिससे नये भवन का निर्माण चिह्नित स्थल पर कराया जा सके. इस अवसर पर डीसी ने स्कूल के लिए एक नए भवन की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए एक उपयुक्त स्थान का चयन करना महत्वपूर्ण है, ताकि विद्यार्थियों को आने-जाने में आसानी हो और स्कूल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि स्कूल के भवन का निर्माण इस तरह से किया जाना चाहिए कि यह छात्रों और शिक्षकों के लिए सुरक्षित और आरामदायक हो. मौके पर डीडीसी पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी श्री नरेश रजक, डीइओ विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम व संबंधित अधिकारी समेत शिक्षक मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ देवीपुर का किया निरीक्षण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version