Deoghar News : एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक रूटलाइन और एम्स में होंगे फूल प्रूफ इंतजाम : डीसी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित देवघर आगमन के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने एयरपोर्ट, बाबा बैद्यनाथ मंदिर और कार्यक्रम स्थल देवघर एम्स का निरीक्षण किया.

By Sanjeet Mandal | May 30, 2025 7:28 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित देवघर आगमन के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने एयरपोर्ट, बाबा बैद्यनाथ मंदिर और कार्यक्रम स्थल देवघर एम्स का निरीक्षण किया. इन तीनों जगहों पर डीसी-एसपी ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा और संबंधित अधिकारियों को फुल प्रूफ इंतजाम करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी श्री लकड़ा ने एम्स परिसर में कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने एयरपोर्ट, सर्किट हाउस एवं बाबा मंदिर की रूटलाइन का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों, लाइन एजेंसी, नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि राष्ट्रपति देवघर से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर यहां से जायें. निरीक्षण के क्रम में डीसी-एसपी के साथ एसडीओ देवघर रवि कुमार, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एनडीसी, डीपीओ, एपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी थे. हाइलाइट्स राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण दोनों ही अधिकारियों ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version