Deoghar News : केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, टेंशन फ्री होकर विद्यार्थी दें परीक्षा : डीसी

रविवार को नीट की परीक्षा देवघर जिले के पांच केंद्रों में होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के अलावा स्वच्छता, सीसीटीवी व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

By Sanjeet Mandal | May 3, 2025 9:23 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : रविवार को नीट की परीक्षा देवघर जिले के पांच केंद्रों में होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के अलावा स्वच्छता, सीसीटीवी व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने शनिवार को नीट परीक्षा को लेकर पांचों केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दी. डीसी देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के साथ सभी परीक्षा केंद्रों में तैयारी का जायजा ले रहे थे. नीट की परीक्षा देने वाले 1395 विद्यार्थियों के लिए पांच सेंटरों में सीटिंग अरेंजमेंट से लेकर सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है. डीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति के साथ अभ्यर्थियों के बॉयोमेट्रिक उपस्थिति, पेयजल, सीसीटीवी व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.

एनटीए की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश

सभी परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. डीसी ने एनटीए की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया है. सुरक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

सभी पांचों परीक्षा केंद्र पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. इसके तहत केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. प्रत्येक केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जायेगी. साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके.

डीसी की परीक्षार्थियों से अपील : परीक्षार्थी समय पर पहुंचे अपने परीक्षा केंद्र

डीसी ने परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से अपील किया है कि वे परीक्षा के दिन समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और सभी निर्धारित निर्देशों का पालन करें. दोनों ही अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की गयी है. इसलिए टेंशन फ्री होकर सभी परीक्षार्थी परीक्षा दें. निरीक्षण के दौरान एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, डीइओ विनोद कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

नीट परीक्षा को लेकर डीसी-एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

जिले में 05 केंद्रों पर 1395 अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version