Deoghar News : बाबा मंदिर में हाईटेक सुरक्षा से लेकर भ्रष्टाचार पर सख्ती तक पर बनी सहमति

श्रावणी मेला-2025 की तैयारी को लेकर शुक्रवार की रात बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में करीब ढाई घंटे तक चली अहम बैठक में मंदिर प्रशासन, पुरोहित समाज और जिला प्रशासन के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी.

By Sanjeev Mishra | July 4, 2025 11:17 PM
an image

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला-2025 की तैयारी को लेकर शुक्रवार की रात बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में करीब ढाई घंटे तक चली अहम बैठक में मंदिर प्रशासन, पुरोहित समाज और जिला प्रशासन के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की, जिन्होंने स्पष्ट किया कि मेला संचालन में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. इस बार हाइ रिजोल्यूशन एआइ कैमरे से सुरक्षा होगी, वीआइपी को विशेष दर्शन नहीं मिलेगा और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि श्रावणी मेले में आने वाले 80 प्रतिशत भक्त पुरोहितों के घरों में रुकते हैं, ऐसे में बिजली, पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों और चिकित्सकों की व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिए जाने की मांग उठी. सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने मेंटनेंस के नाम पर बिजली संकट का मामला गंभीरता से उठाया. इस पर डीसी ने मौके पर ही कार्यपालक अभियंता को जवाब देने का निर्देश दिया और सभी अधिकारियों को सभा के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने व अपना संपर्क नंबर साझा करने को कहा. डीसी ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और हरेक अधिकारी को अनजान नंबर से भी फोन कॉल आने पर रिसीव करना होगा. भादो में अरघा लगाने का प्रस्ताव, मेले के बाद होगा निर्णय एसडीएम सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि इस बार मेले में सुरक्षा के लिए हाइ रेजोल्यूशन कैमरे व एआइ का उपयोग किया जायेगा. मंदिर के पांचों प्रवेश द्वारों पर एआइ स्कैनर कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे हर दर्शनार्थी का चेहरा स्कैन कर डाटा प्रशासन के पास सुरक्षित रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी भी वीआइपी के लिए विशेष दर्शन की अनुमति नहीं होगी. कूपन व्यवस्था को लेकर भी जानकारी दी गयी कि रविवार व सोमवार को कूपन व्यवस्था बंद रहेगी. वहीं, भादो मास की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए अरघा लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे पुरोहित समाज ने एक स्वर में खारिज कर दिया. डीसी ने इस पर कहा कि मेले के बाद फिर से बैठक कर इस पर निर्णय लिया जायेगा. भ्रष्टाचार के आरोपों व वायरल वीडियो की जांच की मांग सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज और महामंत्री निर्मल झा ने मंदिर प्रबंधक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप व वायरल वीडियो की जांच की मांग की. इस पर डीसी ने स्पष्ट किया कि जांच चल रही है और यह जांच उनके कार्यकाल में ऑन पेपर दर्ज हो रही है. उन्होंने कहा कि न केवल मंदिर बल्कि पूरे जिले में अगर कहीं भी भ्रष्टाचार की बात सामने आती है, तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सावन-भादो के बाद मंदिर की व्यवस्थाओं, कूपन लेने के बावजूद भक्तों को हो रही असुविधा, ट्रैफिक व्यवस्था, तथा शिवराम झा चौक से हिंदी विद्यापीठ तक कांवरियों की आवाजाही से हो रही दिक्कतों पर भी चर्चा हुई. पूर्व महामंत्री दुर्लभ मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष, मंत्रीगण सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने मेला संचालन को लेकर अपने सुझाव भी दिये. बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया. पुराने काउंटर को दी जायेगी जगह बाबा मंदिर में अतिक्रमण हटाने के बाद परिसर से हटाये गए काउंटर को लेकर भी सभा के अधिकारियों बात उठायी और कहा कि हमलोग भी इतने काउंटर के पक्ष में नहीं हैं. इसे परिसर से हटाया जाये, लेकिन जो वर्षों से लगाकर पूजा सामग्री बेचकर आजीविका चला रहे हैं और इनके पास मंदिर के द्वारा दिया गया वैध पेपर है, इन्हें रखा जाये. इस पर डीसी ने कहा कि जो सही हैं उन 34 पूजा सामग्री बेचने वालों को जगह दी जायेगी. सावन के बाद होगी समीक्षा बैठक डीसी ने सभी पुरोहितों को कहा कि हमलोग मेले के बाद एक बार फिर बैठेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे. क्या बेहतर हुआ और अगली बार क्या बेहतर कर सकते हैं तथा बाकि 10 महीने में बेहतर कैसे हो, इस पर भी चर्चा की जायेगी. वहीं कूपन व्यवस्था को आम कतार से अलग करने पर कहा कि भादो मेला के बाद टी जंक्शन से कूपन वाली कतार को कैसे अलग किया जाये या बेहतर क्या कर सकते हैं, इस पर विचार किया जायेगा. आने वाले मेले में इस तरह नहीं होगा. इस अवसर पर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीएम सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पुरोहित समाज लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. हाइलाइट्स श्रावणी मेले को लेकर पुरोहित समाज के साथ डीसी की बैठक, सभी समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version