देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टटकियो पंचायत का बुधवार को डीडीसी पीयूष सिन्हा ने निरीक्षण किया. इस दौरान राजपुरा गांव में बिरसा हरित क्रांति के तहत लगाए गए पौधों का जायजा लिया. इस क्रम में डीडीसी पीयूष सिन्हा ने योजनास्थल पर काम कर रहें मजदूरों की उपस्थिति पंजी की जांच मस्टर रोल से की गयी. वहीं कार्य स्थल पर मजदूरों की लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे शेड, पीने का पानी, मेडिकल किट आदि की जांच की गयी. वहीं, योजनाओं के क्रियान्वयन में पाई गयी त्रुटियों का निराकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. साथ ही समय व पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ विजय राजेश बारला, मुखिया पार्वती देवी सहित संबंधित पंचायत सेवक, कनीय अभियंता एवं रोजगार सेवक आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: डीडीसी ने टटकियो पंचायत का किया निरीक्षण पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करें कार्य : डीडीसी
संबंधित खबर
और खबरें