Deoghar news : दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने बरौनी-पोत्तनूर और पटना एर्नाकुलम जंक्शन के बीच समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. ताकि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को सुविधा मिले.
By RAJIV RANJAN | April 21, 2025 9:24 PM
संवाददाता, देवघर. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने 06055/ 06056 पोत्तनूर – बरौनी – पोत्तनूर और 06085/06086 एर्नाकुलम जंक्शन-पटना – एर्नाकुलम जंक्शन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
ट्रेन 06055 पोत्तनूर – बरौनी समर स्पेशल 26 अप्रैल से 24 मई तक पांच ट्रिप हर शनिवार को पोत्तनूर से 11:50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 14:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी तथा 06056 बरौनी – पोत्तनूर समर स्पेशल 29 अप्रैल से 27 मई तक पांच ट्रिप हर मंगलवार को बरौनी जंक्शन से 23:45 बजे खुलेगी. और चौथे दिन 03:45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी. इस दोरान यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह जंक्शन पर रुकेगी. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच उपलब्ध रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .