सोनाबाद आंगनबाड़ी केंद्र का नहीं है चापाकल, परेशानी

डेढ़ दशक से जूझ रहे आंगनबाड़ी केंद्र बच्चे पेयजल की संकट

By RAMAKANT MISHRA | May 28, 2025 10:51 PM
an image

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की मंझलीडीह पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव सोनाबाद आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल घोर समस्या है. केंद्र में पेयजल की व्यवस्था नहीं है. नौनिहालों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. केंद्र के आधा किमी की दूरी पर चापाकल है. बच्चे घर से बोतल में पानी भर कर लाते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं. केंद्र 2010- 11 से संचालित हो रहा है 15 वर्ष से केंद्र में पेयजल के लिए विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. केंद्र में 30 बच्चे नामांकित हैं. केंद्र ओर केंद्र अगल बगल चापाकल नहीं रहने से बच्चों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. वहीं, बच्चों के लिए भोजन बनाने के लिए सहायिका को आधा किमी से पानी ला कर भोजन बनाना पड़ता है. सेविका मिनोति हेंब्रम ने बताया कि सोनाबाद आंगनबाड़ी केंद्र 2010 – 11 में केंद्र का निर्माण कराया गया है. 15 वर्ष बीतने के बाद केंद्र में पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे है. चापाकल के लिए कई बार विभाग विभाग अधिकारी को पत्र भेज चुके है. वहीं, भवन भी जर्जर हो चुका है. केंद्र में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version