देवघर : होली के आते ही इन चीजों की बढ़ी डिमांड, लोग जमकर कर रहे हैं खरीदारी

शुक्रवार को बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारी की जमकर खरीदारी हुई. बाजार में ब्रांडेड हर्बल रंग को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2024 6:14 AM
an image

देवघर : बाबा नगरी के बाजार में होली में रंग-गुलाल के साथ-साथ रंगीन मिठाई भी बाजार में उपलब्ध है. देवघर के कई दुकानों में होली स्पेशल मिठाइयों में शुद्ध देशी घी के लड्डू, नवरत्न की मिठाइयां, गुझिया, मालपुआ, ठंडई, ड्रायफ्रुट्स पैकेज, गुलाब जामुन, रसमलाई, रसगुल्ला के साथ-साथ छेना की रंगीन मिठाइयां मिल रही है. बिकानेर स्वीट्स एंड बेकरी रेस्टुरेंट के प्रोपराइटर संजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिकानेर स्वीट्स में नारियल गुड़ मलाई गुल्ला, ड्राइफ्र्ट्स मिठाई व ड्राइफ्रुट्स शरबत की एडवांस बुकिंग हुई है. सबसे अधिक ड्राइफ्रुट्स शरबत व रंगीन मिठाई की बुकिंग हो रही है. होली स्पेशल गिफ्ट पैकेज भी है, जिसमें मिठाइयों के साथ-साथ रंग, गुलाल, अबीर, साबुन, फेस वास, बॉडी वास आदि है.

पिट्ठू पिचकारी व हर्बल गुलाल की बिक्री ज्यादा

शुक्रवार को बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारी की जमकर खरीदारी हुई. बाजार में हर्बल रंग लोग अधिक खरीद रहे हैं, बाजार में ब्रांडेड हर्बल रंग को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही पिचकारियों में पिठ्ठू पिचकारी 150 रुपये से लेकर 600 रुपये, पिस्टल गुलाल पिचकारी 550 रुपये, पबजी पाइप पिचकारी 150 से 200 रुपये, टैंक पिचकारी 550 रुपये की दर से बिक रही है. पिठ्ठू पिचकारी को बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा मुखौटा, टोपी, कार्टून पिचकारी, बड़ी पिचकारी, मलिंगा हेयर व प्रेशर गन की बिक्री हो रही है.

Holi Special Train : रेलवे का तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय, जानें कौन सी गाड़ी जाएगी आपके शहर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version