देवघर : बाबा नगरी के बाजार में होली में रंग-गुलाल के साथ-साथ रंगीन मिठाई भी बाजार में उपलब्ध है. देवघर के कई दुकानों में होली स्पेशल मिठाइयों में शुद्ध देशी घी के लड्डू, नवरत्न की मिठाइयां, गुझिया, मालपुआ, ठंडई, ड्रायफ्रुट्स पैकेज, गुलाब जामुन, रसमलाई, रसगुल्ला के साथ-साथ छेना की रंगीन मिठाइयां मिल रही है. बिकानेर स्वीट्स एंड बेकरी रेस्टुरेंट के प्रोपराइटर संजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिकानेर स्वीट्स में नारियल गुड़ मलाई गुल्ला, ड्राइफ्र्ट्स मिठाई व ड्राइफ्रुट्स शरबत की एडवांस बुकिंग हुई है. सबसे अधिक ड्राइफ्रुट्स शरबत व रंगीन मिठाई की बुकिंग हो रही है. होली स्पेशल गिफ्ट पैकेज भी है, जिसमें मिठाइयों के साथ-साथ रंग, गुलाल, अबीर, साबुन, फेस वास, बॉडी वास आदि है.
संबंधित खबर
और खबरें