Deoghar news : 10 गांवों के लोगों को आवागमन में होती है परेशानी , जर्जर सड़क बनाने की उठी मांग

मधुपुर की दलहा पंचायत के 10 गांवों के लोगों को जर्जर सड़क के कारण आवागमन में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग की है.

By BALRAM | April 8, 2025 11:16 PM
an image

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की दलहा पंचायत के 10 गांवों को वर्षो से जर्जर सड़क के कारण आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने भुटंगी मोड में बैठक कर सड़क बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने पटवाबाद एनएच से भूटंगी मोड़ तक सडक बनाने की मांग की है. ग्रामीणो ने बताया कि दलहा पंचायत के कुल 10 गांव के लोगों का आना- जाना इसी सड़क से होता है. उक्त सडक से होकर रामचंद्रपुर, जरियाटांड, भोक्ताछोरांट, फौजीमोड आदि गांव के ग्रामीणों को प्रत्येक दिन आवागमन करना पड़ता है. दरअसल मधुपुर बाजार समेत अन्य जगह आवागमन के लिए यही एक मात्र सड़क है, जो वर्षो पूर्व बनी थी. स[]क में जगह- जगह बड़े- बड़े गड्ढे हो चुके है, जिसके कारण आये दिन राहगीर दुर्घटना के भी शिकार हो रहे है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने जोर शोर से सड़क की समस्या उठायी थी. उस समय में भी सड़क बनाने का वादा किया था. लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने मंत्री सह विधायक से सड़क का निर्माण कराये जाने का मांग की है. बैठक में मो. असलम, इकरामुल हक, सिकंदर आलम, मो. मजहर, मो. मोकिम, कांग्रेस यादव, बबलू, तुलसी यादव, इरफान अंसारी, मजहर, असरफ, सफाउल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version