Deoghar news : शिकायत पर जांच में बलसरा उच्च विद्यालय पहुंचे डीइओ, खामियां मिलने पर जतायी नाराजगी

मोहनपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलसरा में पठन-पाठन कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर डीइओ ने जांच की और असंतुष्टि जतायी. स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर भी नाराजगी जतायी.

By AJAY KUMAR YADAV | April 29, 2025 9:21 PM
an image

संवाददाता, देवघर . मोहनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलसरा में पठन-पाठन कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर डीइओ बिनोद कुमार मंगलवार को जांच के लिए पहुंचे. डीइओ ने प्रधानाध्यापक के कक्ष में गंदगी देख नाराजगी प्रकट करते हुए स्कूल के लिपिक से उपस्थिति पंजी मांगी, जिसमें एक शिक्षिका का हस्ताक्षर नहीं मिला. कई शिक्षकों के प्रशिक्षण में जाने के कारण अनुपस्थित मिले. डीइओ ने 10वीं कक्षा का जायजा लिया, जिसमें कुल 86 बच्चों का नामांकन है मगर मात्र आठ बच्चों ही मिले, जिस पर डीइओ ने असंतोष जताया. वहीं अन्य कक्षाओं को भी देखा, जिसमें बच्चों की कम उपस्थिति ही थी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी गंभीर होना पड़ेगा. उन्होंने बच्चों से भी कहा कि अपने साथियों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करें, तभी 10वीं कक्षा का रिजल्ट बेहतर हो पायेगा. डीइओ ने स्कूल के रसोई घर देखा और एमडीएम की व्यवस्था से संतुष्टि जतायी. इस दौरान क्लास रूम और स्कूल परिसर में भी गंदगी पाये जाने पर नाराजगी जतायी. डीइओ ने प्राप्त शिकायतों पर स्कूल विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजू यादव से प्रधानाध्यापक के कार्यों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षण व्यवस्था पर कई सवाल किये. अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानाध्यापक सहित कुछ शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं, जिसके कारण स्कूल में अव्यवस्था बनी रहती है. शिक्षकों की मनमानी के कारण विद्यालय में पठन-पाठन सही तरीके से नहीं हो रहा है. डीइओ ने अध्यक्ष के बयान को डायरी में दर्ज किया. अध्यक्ष ने स्कूल परिसर को सुरक्षित बनाने के लिए बाउंड्री वॉल की भी डिमांड की. डीइओ ने बताया कि बलसरा स्कूल में बाउंड्री वॉल के लिए विशेष रूप से प्रस्ताव भेजा जायेगा. जांच के मामले में डीइओ ने बताया कि अभिभावकों व स्कूल के अध्यक्ष ने अव्यवस्था की शिकायतें की थी, जिसकी जांच की गयी है. शिक्षक की मनमानी व पठन-पाठन सही तरीके से नहीं होना निश्चित तौर पर समन्वय के अभाव में हुआ है. अगर समन्वय सही तरीके से नहीं रहेगा तो संसाधन का उपयोग भी सही तरीके से नहीं हो पायेगा. निश्चित तौर पर एक सप्ताह के अंदर विद्यालय में परिवर्तन दिखाई देगा. सारी सुविधाएं दुरुस्त किए जायेंगे. मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक राजीव कुमार व स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version