PHOTOS: बिखरे थे शव, खून से लाल हो गयी सड़क, मंजर देख कांप उठे लोग

Deoghar Accident News: देवघर में मंगलवार को हुई भीषण दुर्घटना के बाद चारों ओर शव बिखरे पड़े थे. पूरी सड़क खून से लाल हो गयी थी. जिसने भी यह मंजर देखा, उसका दिल दहल गया. लोग कांप उठे. गनीमत रही कि बस पत्थरों से टकराकर रुक गयी. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस न रुकती, तो दर्जनों लोगों की जान जा सकती थी.

By Mithilesh Jha | July 29, 2025 7:43 PM
an image

Deoghar Accident News: देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से मोहनपुर का जमुनियां मोड़ चीख-पुकार से दहल उठा. हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गये. सड़क खून से लाल हो गयी. ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किये बिना घायलों को बस से बाहर निकाला. पुलिस और एंबुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

देवदूत बनकर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण

हादसे के चंद सेकेंड बाद ही आसपास के गांवों से लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. कोई घायल की बांह थामे खींच रहा था, तो कोई सिर पकड़े चीख रहा था. बस की सीटों पर शव पड़े थे. शवों को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. कई कांवरियों का थैला अब भी बस में ही पड़ा है. मंजर इतना भयावह था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आयीं.

Deoghar Accident: 10 मिनट में पहुंच गयी एंबुलेंस

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोठिया टोल प्लाजा से पहली एंबुलेंस मात्र 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गयी. उसके बाद एंबुलेंस सेवा की 7 और गाड़ियां पहुंचीं. कुल 8 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया. मोहनपुर थाना पुलिस ने तत्काल रूट क्लियर कर राहत और बचाव कार्य को तेज किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुछ देर के लिए सुन्न पड़ गया दिमाग : बलराम साह

मोतिहारी निवासी कांवरिया बलराम साह ने बताया कि वह बस में बायीं ओर बैठे थे. टक्कर होते ही जोरदार झटका लगा और वह पिछली सीट से सीधे आगे की ओर जा गिरे. कई लोगों के सिर, पैर और मुंह से खून बह रहा था. कुछ तो सीट पर ही दम तोड़ चुके थे. हादसे के बाद कुछ देर तक दिमाग सुन्न पड़ गया.

…तो दर्जनों लोगों की चली जाती जान – हरेंद्र यादव

संग्रामपुर निवासी हरेंद्र यादव ने कहा कि बस में लगभग 60 से 65 यात्री सवार थे, जिनमें कई खड़े भी थे. टक्कर के बाद भी बस करीब 200 मीटर तक घिसटती रही. बस चालक वहीं गिर पड़ा और बस सड़क किनारे ईंट के ढेर से टकराकर रुकी. यदि बस पलट जाती, तो दर्जनों लोगों की जान चली जाती.

हर ओर से आ रही थी ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज – योगेंद्र यादव

मोतिहारी निवासी योगेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद पूरी बस में चीख-पुकार मच गयी. हर ओर ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाजें गूंज रहीं थीं. वह पहली बार ऐसा मंजर देखा है और खुद को जिंदा देखकर भगवान का धन्यवाद करते हैं. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उन्हें समय पर अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें

बचपन में घूम-घूमकर बेचा ब्रेड, बने YouTube एन्फ्लूएंसर, योजनाओं के प्रचार में ‘सरकार’ मांग रही मदद

देवघर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक घायल

Cyber Crime: सीबीआई अधिकारी बनकर रेलवे कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 3.9 लाख रुपए की ठगी

पलामू टाइगर रिजर्व से 35 गांव के लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version