Watch Video : ड्राइवर को आई झपकी और…देवघर सड़क दुर्घटना की वजह कहीं ये तो नहीं
Watch Video : देवघर में मंगलवार सुबह जमुनिया के पास कांवरियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
By Amitabh Kumar | July 29, 2025 10:04 AM
Watch Video : झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई. एसडीओ सदर रवि कुमार ने बताया, “दुर्घटना की सूचना सुबह 4-5 बजे मिली. देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस ने नियंत्रण खो दिया और एक ट्रक से टकरा गई. चालक की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को सदर अस्पताल लाया गया है. पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, और 23 घायलों का इलाज चल रहा है.”
#WATCH | Deoghar | SDO Sadar Ravi Kumar says, "The information about the accident was received at 4-5 am… A private bus, carrying pilgrims from Deoghar to visit Basukinath, lost control and collided with a truck. Furthermore, the bus lost its balance and collided with a brick… https://t.co/6xOpAIETd3pic.twitter.com/F1DYm6nvvH
आगे एसडीओ सदर रवि कुमार ने बताया, “हादसे के कारण के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन प्रारंभिक जो खबर मिली है उसके अनुसार ड्राइवर को झपकी लग गई थी. कांवड़िये थके थे. ड्राइवर भी संभवत: थका हो सकता है जिसकी वजह से उसे झपकी आ गई.’’
दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.’’ हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
घायलों में से कई की हालत गंभीर
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .