राष्ट्रपति भवन भेजी गयी गेस्ट लिस्ट
बताया गया कि दीक्षांत समारोह के दौरान देवघर एम्स द्वारा संताल परगना में आदिवासियों में होने वाली अज्ञात बीमारियों की पहचान व इलाज की दिशा में उठाये गये कदम सहित अन्य कार्ययोजना से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया जायेगा. एम्स प्रबंधन ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची तैयार कर राष्ट्रपति भवन भी भेज दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा मेडल
दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑडिटोरियम में होगा. इसमें कुल 48 एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. दीक्षांत समारोह में कुल तीन मेडल दिये जायेंगे व शेष 45 छात्रों को डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी.
डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल
एम्स प्रबंधन ने इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर 31 जुलाई तक देवघर एम्स के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी है. साथ ही एम्स के वैसे छात्रों का वेकेशन भी कैंसिल कर दिया है, जो छुट्टी पर हैं. इन छात्रों को इस समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए प्रबंधन की ओर से सूचित किया गया है. करीब 700 एम्स के छात्र व डॉक्टर हैं, जो समारोह में रहेंगे. एम्स परिसर सहित ऑडिटोरियम को फूलों से सजाया जायेगा. स्टेज को एक दिन पहले ही पूरी तरह से तैयार कर दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन लाख से अधिक कांवरिए करेंगे जलाभिषेक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यह भी पढ़ें: Sawan 2025: झारखंड का मिनी बाबा धाम, जहां सावन में उमड़ती है आस्था, शंकराचार्य ने किया था नामकरण
यह भी पढ़ें: Shravani Mela: दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा केसरिया सैलाब, RAF ने संभाली मंदिर की कमान