Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट पर घने बादल और तेज बारिश में भी फ्लाइट की होगी सेफ लैंडिंग, AAI की बड़ी सौगात

Deoghar Airport: देवघर से दिल्ली की दूसरी हवाई सेवा शुरू होते ही अब देवघर एयरपोर्ट में रात्रि विमान सेवा भी चालू हो गयी है. मंत्रालय ने देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है. इससे रनवे पर विजिबिलिटी 200 मीटर रहने पर भी फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराने में मदद मिलेगी. घने बादल और तेज बारिश में भी फ्लाइट की लैंडिंग हो जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | April 16, 2025 9:42 PM
an image

Deoghar Airport: देवघर-देवघर से दिल्ली की दूसरी हवाई सेवा आज से शुरू हो गयी. इसके साथ ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंस्टॉल करने के लिए मंगाया गया कैट-2 लाइटिंग सिस्टम अब देवघर एयरपोर्ट में लगने वाला है. रांची एयरपोर्ट में जमीन नहीं मिलने पर अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है. यह सिस्टम लग जाने से रनवे पर विजिबिलिटी 200 मीटर भी रहने पर फ्लाइट को लैंडिंग कराने में सहूलियत होगी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में घने कोहरे में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैट-2 लाइटिंग सिस्टम के लिए काफी दिनों से उपकरण मंगवाए गए थे. लंबे समय तक उपकरण यूं ही रखे रहने से इनके खराब होने की आशंका थी.

गोड्डा सांसद ने दिया था प्रस्ताव


गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत द्वारा देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा सहित यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते नागरिक उड्डयन मंत्रालय से देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने का प्रस्ताव दिया था. सांसद के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के निर्देश पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने की मजूरी दी है. जल्द ही देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम इंस्टॉलेशन का काम चालू कर दिया जाएगा. कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगने से घने कोहरे में विमानों की सुरक्षित लैंडिंग आसानी से हो जाएगी.

कैट-2 लाइटिंग सिस्टम क्या है?


यह प्रणाली लैंडिंग सिस्टम का एक एडवांस्ड वर्जन है, जो रनवे पर लगे रडार सेंसर्स और हवाई जहाज के संपर्क से चलता है. इसमें हवाई जहाज का सीधा कनेक्शन रनवे के रडार सिस्टम से होता है, जिससे पायलट को रनवे पर विमान को उतारने और रनवे की स्थिति की जानकारी देती है. देवघर एयरपोर्ट के रनवे पर कैट-टू लाइट लगाए जाएंगे. कैट-2 लाइटिंग सिस्टम की यह खासियत है कि ये लैंडिंग के समय पायलट को सटीक रूप से रनवे दर्शाता है. इस सिस्टम से बारिश के दिनों में घने बादल और तेज बारिश जैसी विषम परिस्थितियों में भी लैंडिंग में मदद मिलेगी. देवघर एयरपोर्ट में अभी कैट-1 सिस्टम लगा हुआ है. अभी 400 मीटर की विजिबिलिटी में विमान उतर रहा है.

घने बादल और तेज बारिश में भी होगी लैंडिंग-निशिकांत दुबे


गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर से दिल्ली की दूसरी हवाई सेवा चालू होते ही अब देवघर एयरपोर्ट में रात्रि विमान सेवा भी चालू हो गयी है. देवघर एयरपोर्ट में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत सरकार बड़े शहरों की तर्ज पर देवघर एयरपोर्ट में बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने को तैयार है. उनके प्रस्ताव पर मंत्रालय ने देवघर एयरपोर्ट में कैट-2 लाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है. एक महीने के अंदर यह कैट-2 लाइटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर दिया जाएगा, जिससे रन-वे पर विजिबिलिटी 200 मीटर रहने पर भी फ्लाइट को लैंड कराने में मदद मिलेगी. घने बादल और तेज बारिश में भी फ्लाइट की लैंडिंग हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ammonia Gas Leak: सिंदरी के हर्ल उर्वरक प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, आंखों में जलन और सांस लेने में होने लगी तकलीफ

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version