Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट पर होंगे दो टर्मिनल, 450 करोड़ की DPR तैयार, रात्रि विमान सेवा कब होगी शुरू?
Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल होंगे. इससे प्रति वर्ष एक लाख यात्रियों के आने-जाने की क्षमता को बढ़ाकर पांच लाख कर दिया जाएगा. जल्द ही रात्रि विमान सेवा भी शुरू हो जाएगी.
By Guru Swarup Mishra | February 20, 2025 5:45 AM
Deoghar Airport: देवघर-देवघर एयरपोर्ट पर इस वर्ष दूसरे टर्मिनल का काम चालू हो जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 450 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली है. इसमें नया टर्मिनल के साथ-साथ चार एरोब्रिज की डिजाइन भी फाइनल की गयी है. दूसरा टर्मिनल पुराने टर्मिनल के ठीक किनारे पूर्वी क्षेत्र में बनेगा. दोनों टर्मिनल बन जाने से हवाई यात्रियों के प्रस्थान व आगमन की अलग सुविधा होगी. देवघर एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल हो जाने से प्रति वर्ष एक लाख यात्रियों के आने-जाने की क्षमता को बढ़ाकर पांच लाख कर दी जायेगी. देवघर एयरपोर्ट से लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ रही है. जल्द ही रात्रि विमान सेवा भी शुरू हो जायेगी. बड़े शहरों की तर्ज पर बुजुर्ग यात्री सहित अन्य यात्री एरोब्रिज से सीधे फ्लाइट में बैठेंगे. अप्रैल में इस विस्तारीकरण का टेंडर करने की तैयारी है, जिसके बाद टर्मिनल बिल्डिंग व एरोब्रिज का काम चालू होगा.
सांसद की पहल पर आधा घंटा के अंदर तैयार हुआ था प्रस्ताव
जुलाई महीने में देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली की यात्रा करने वाले दिल्ली निवासी ओपी गोड़ियाल नामक एक बुजुर्ग पैसेंजर ने टर्मिनल का वीडियो बनाया था. वीडियो में देखा जा रहा था कि एयरपोर्ट पर बैठने की जगह कम होने की वजह से कई बुजुर्ग यात्री खड़े होकर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. इस वीडियो को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को टैग किया गया था. जैसे ही सांसद की नजर इस पोस्ट पर पड़ी, उन्होंने सबसे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन से फोन पर बात देवघर एयरपोर्ट में दूसरा टर्मिनल व चार एरोब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया था. सांसद के इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस प्रस्ताव का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था. अब डीपीआर बन चुका है. इस महीने काम भी चालू करने की तैयारी है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .