देवघर: आयकर विभाग की देवघर में 62 घंटे तक चली सबसे बड़ी छापेमारी समाप्त होने के बाद बुधवार रातभर देवघर आयकर कार्यालय में मूल्याकंन का कार्य किया गया. देवघर के पूर्व मेयर बबलू खवाड़े, पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, जमीन कारोबारी ब्रजेश राय, उमाशंकर सिंह, बिल्डर संजय मालवीय, बालानंद आश्रम कार्यालय, झामुमो नेता नंदकिशोर दास, सुरेशानंद झा, बबलू झा, बिनोद वर्मा, महेश मिश्रा, सुशील सुल्तानियां व महेश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद धनबाद आयकर कार्यालय (अनवेषण यूनिट) के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप डुंगडुंग व असिस्टेंट डायरेक्टर समीर कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने देवघर आयकर कार्यालय के कंट्रोल रूम में सुबह पांच बजे तक छापेमारी में मिले अनकाउंटेबल नकद, जेवरात सहित भू-खंडों व अन्य संपत्तियों की अप्रेजल रिपोर्ट तैयार की है. सूत्रों के अनुसार, मूल्यांकन में करोड़ों रुपये की नकद, जेवरात, भू-खंड, मकान, होटल व हॉस्पिटल का लेखा-जोखा नहीं मिल पाया है. छापेमारी में जब्त नगद राशि बुधवार को ही देवघर के एसबीआइ में आयकर विभाग के पीडीआइटी खाते में जमा करा दी गयी है. अप्रेजल रिपोर्ट के अनुसार, जिन जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर आय से अधिक बगैर लेखा-जोखा की संपत्ति मिली है, उन्हें समन जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें