संवाददाता, देवघर : इस वर्ष देवघर-बासुकिनाथ मार्ग सोलर स्ट्रीट लाइट नहीं, बल्कि बिजली से वेपर लाइट से जगमगायेगा. देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन निर्माण की वजह से सोलर स्ट्रीट लाइट के खंभे पहले ही हटा दिये गये हैं. सड़क का निर्माण कार्य चालू रहने की वजह से सड़क कई जगह कच्ची व डायवर्सन के रूप में है, ऐसी परिस्थिति अंधेरे में दुर्घटना की संभावना को देखते हुए देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में इस वर्ष विशेष तौर पर अस्थायी खंभे लगाये व इसमें स्पाइरल लाइट के साथ दुधिया रोशनी से जगमगाती वेपर लाइट लगायी गयी है. वेपर लाइट में बिजली का कनेक्शन दिया गया है. हिंडोलावरण से बासुकिनाथ तक हर तीन से चार मीटर की दूरी कुल 35 किलोमीटर लाइट लगायी गयी है. इससे पूरा बासुकिनाथ मार्ग दुधिया रोशनी से जगमगा रहा है. इस लाइट से यात्री वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी व साथ तिरंगे की स्पाइरल लाइट के साथ दुधिया रौशन से इस मार्ग की खूबसूरती भी बढ़ गयी है. इससे बासुकिनाथ पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी. हालांकि देवघर शहर से हिंडोलावरण तक सोलर स्ट्रीट लाइट जल रहा है व इस खंभे में स्पाइरल लाइट लगाया गया है. हाइलाइट्स पर्यटन विभाग ने 35 किलोमीटर मार्ग में लगाया विशेष वेपर लाइट
संबंधित खबर
और खबरें