श्रावणी मेला से पहले टू लेन का काम पूरा करने के निर्देश
जानकारी के अनुसार, एनएचएआइ ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को श्रावणी मेला से पहले टू लेन का काम पूरा करने के निर्देश दिया है. ऐसे में जिन जगहों पर भूमि अधिग्रहण की वजह से काम रुका है, उसे छोड़कर बाकि सभी भाग में टू लेन का काम पूरा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि घोरमारा के पहले बांझी जंगल में फोरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से इस इलाके में काम अभी शुरू नहीं हो पाया है. यही कारण है कि इस साल भी श्रावणी मेला में घोरमारा बाजार के बाइपास का प्रयोग नहीं हो पायेगा. घोरमारा बाजार से ही वाहनों का आवागमन होगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बाइपास का होगा निर्माण
बता दें कि पिछले दिनों देवघर से बासुकिनाथ फोरलेन में 175 मकान नहीं तोड़े जाने पर एनएचएआइ द्वारा भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखकर उन मकानों की मुआवजा राशि जल्द भुगतान करने का आग्रह किया गया था. इसके बाद भू-अर्जन कार्यालय से भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में घोरमारा, तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बाइपास निर्माण किया जाना है.
अप्रैल 2023 में फाइनल हुआ था टेंडर
बताया जाता है कि एनएच-114 ए पर कुल 1444 करोड़ रुपये की लागत से देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का टेंडर अप्रैल 2023 में फाइनल हुआ था. दिसंबर 2025 तक देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस फोरलेन की लंबाई 45.16 किलोमीटर होगी. इसमें 50 फीसदी सड़क का काम ग्रीन फील्ड एरिया में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
Dalma Wildlife Sanctuary: दलमा में जल्द बनेंगे ग्लास ब्रिज, रोपवे और कॉटेज, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
यात्रीगण ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनें 19 से 25 मई तक रद्द, कई के रूट बदले
Maiya Samman Yojana: एक गलती से रूक सकती है मंईयां योजना की राशि, इन दस्तावेजों से न करें छेड़छाड़
Jharkhand Tiger Safari: झारखंड टूरिज्म को मिलेंगे पंख, पलामू में जल्द बनेगा राज्य का पहला टाइगर सफारी पार्क