देवघर में BJP की समीक्षा बैठक में जमकर हुई मारपीट, विधायक नारायण दास पर लगाया गया गंभीर आरोप

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारायण दास के साथ-साथ सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री राज पलिवार, महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत पर भी पार्टी विरोध में काम करने का आरोप लगाया

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2024 8:29 AM
feature

देवघर : देवघर के होटल महादेव पैलेस में सोमवार को भाजपा की गोड्डा लोकसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा हुआ. विधायक नारायाण दास के विरोधी और समर्थक आपस में भिड़ गये. हाथापाई और गाली-गलौज हुई. समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहु व पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के सामने ही सब कुछ हुआ. एक दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक सुर में देवघर के भाजपा विधायक नारायण दास पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव में टिकट काटने की मांग कर दी.

भाजपा नेता देवता पांडेय, पिंटू तिवारी, विनिता पासवान, मुकेश पाठक, राहुल तिवारी, निर्मल मिश्रा आदि ने आरोप लगाया कि विधायक नारायण दास ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचार किया. सोशल मीडिया के माध्यम से उनके लोगों ने भाजपा प्रत्याशी डॉ दुबे के खिलाफ पूरे चुनाव के दौरान अभियान चलाया, इसके कई साक्ष्य हैं.

इसी क्रम में विधायक नारायण दास भी बैठक में आ गये, नारायण दास की उपस्थिति में भी कार्यकर्ताओं ने शिकायतों की झड़ी लगा दी. इस बीच देवता पांडेय सहित उक्त सभी कार्यकर्ताओं ने नारायण दास के साथ-साथ सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री राज पलिवार, महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत पर भी पार्टी विरोध काम करने का आरोप लगाया.

इसी क्रम में बाहर से चुनाव के दौरान पद से इस्तीफा देने वाले देवाशीष चौधरी, गौतम यादव, मनीष कुमार चुन्नू, सुभाष यादव आदि ने विधायक नारायण दास के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. दोनों तरफ हल्ला होने लगा व गाली-गलौज शुरू हो गयी. हंगामे की सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद के अंगरक्षकों ने सभी को कमरे से बाहर निकाला. इसके बाद गली में दोनों पक्षों के कार्यकर्ता भिड़ गये व हाथापाई तक हो गयी. अंगरक्षकों ने दोनों पक्षों को होटल से बाहर निकाला.

Also Read: देवघर : जसीडीह में वर्ल्ड क्लास स्टेशन के साथ सेकंड एंट्री का काम भी एक साथ होगा, मिली मंजूरी

थाने में की गयी शिकायत :

बैठक के दौरान हुए हंगामे और मारपीट का मामला थाना तक पहुंच गया. इस संबंध में एक पक्ष द्वारा अलग-अलग दो शिकायतें नगर थाने में दी गयी हैं. मोहनपुर प्रखंड के भाजपा उपाध्यक्ष बसडीहा निवासी देवाशीष चौधरी ने दो नामजद के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की शिकायत दी है. इसी पक्ष की कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने छेड़छाड़ करते हुए धक्का-मुक्की कर अभद्र व्यवहार करने व जातिसूचक शब्द कहते हुए प्रताड़ित करने की शिकायत दी है.

वहीं, दूसरे पक्ष से भी जसीडीह थाना क्षेत्र की एक महिला नेत्री ने विधायक समेत 100 नामजद, 10 अज्ञात पुरुष व 12 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ नगर थाने में लिखित शिकायत देकर छेड़खानी व जातिसूचक शब्द कह कर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस तीनों शिकायतों पर जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल महादेव पैलेस होटल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरू की है. समाचार लिखे जाने तक इन शिकायतों पर नगर थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

निशिकांत दुबे के इशारे पर अपमानित किया : नारायण दास

विधायक नारायण दास ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया है कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के इशारे पर उनके लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज की व मेरे साथ आये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.

मैं अस्पताल में हूं, मुझे कोई जानकारी नहीं : निशिकांत

पूरी घटना पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा : मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. मैं पिछले 48 घंटे से अस्पताल में भर्ती हूं, जहां मेरा इलाज चल रहा है. इस पूरे प्रकरण की मुझे जानकारी ही नहीं है, तो मैं क्या प्रतिक्रिया दूं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version