Deoghar Building Collapse: देवघर में 8 घंटे तक कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें PHOTOS

Deoghar Building Collapse: देवघर इमारत हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 8 घंटे बाद खत्म हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. 4 लोग घायल हैं.

By Mithilesh Jha | July 7, 2024 2:17 PM
an image

Deoghar Building Collapse: देवघर में 3 मंजिला मकान गिरने के बाद शुरू हुआ एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 8 घंटे बाद खत्म हुआ. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. 4 लोग सुरक्षित निकाले गए.

देवघर शहर में सीता होटल के पास बमबम बाबा पथ हंसकुप मुहल्ले में रविवार (7 जुलाई) को सुबह-सुबह हुए इस हादसे में 7 लोग दब गए. 3 लोगों की मौत हो गई. 4 लोग घायल हैं. मकान गिरने के तुरंत बाद 3 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

इस हादसे में मनीष दत्त द्वारी (50), सुनील यादव (35) और सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी (28) की मौत हो गई. दिनेश बर्नवाल, मुन्नी बर्नवाल, सत्यम और अनुपमा देवी घायल हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रशासन ने इस घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मलबे में फंसे लोगों को एक-एक करके निकाला गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल तक लोगों की भीड़ लगी रही. पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल के पास घेराबंदी करके वहां एंबुलेंस और डॉक्टर को तैनात कर दिया, ताकि मलबे से निकाले गए लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सके.

सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी घायल लोगों का इलाज चल रहा है. बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही डीसी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

डीसी ने कहा है कि बिल्डिंग के आसपास कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. संभवत: मकान पुराना रहा होगा, जिसकी वजह से यह ढह गया. बिल्डिंग के गिरने की जांच कराई जाएगी. अभी राहत कार्य पर फोकस है. लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है.

Also Read

Big Breaking News: देवघर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, 3 मंजिली इमारत गिरी, 3 की मौत

Deoghar Building Collapse: देवघर में इमारत गिरने के बाद मची चीख-पुकार, रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version