Home झारखण्ड देवघर Deoghar Crime News: मधुपुर में श्याम मंदिर से 20 लाख रुपये के जेवरात ले उड़े चोर, देर रात दिया गया घटना को अंजाम

Deoghar Crime News: मधुपुर में श्याम मंदिर से 20 लाख रुपये के जेवरात ले उड़े चोर, देर रात दिया गया घटना को अंजाम

0
Deoghar Crime News: मधुपुर में श्याम मंदिर से 20 लाख रुपये के जेवरात ले उड़े चोर, देर रात दिया गया घटना को अंजाम
मधुपुर का श्री श्याम मंदिर जहां से हुई चोरी

देवघर : देवघर के मधुपुर में पंच मंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर व हनुमान मंदिर से चोरों ने करीब 20 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. मंदिर के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने देर रात को घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोरों ने खाटू वाले बाबा श्री श्याम व बजरंगबली की प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी के मुकुट, छत्तर, तीर- धनुष और हार समेत कीमती आभूषणों की चोरी कर ली.

पुजारी की नींद खुली तब जाकर घटना की जानकारी मिली

मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि रात के करीब दो बजे नींद खुली तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला है और मूर्ति से जेवरात गायब हैं. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को आवाज देकर जगाया. मंदिर के चारों तरफ खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

देवघर की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी

घटना की सूचना पुजारी रामनरेश ने मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को दी. उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख रुपये के भगवान के चांदी की जेवरात की चोरी हो गई है. जानकारी मिलने के बाद मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तमसोई, अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार दलबल के साथ मंदिर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

Also Read: आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए हेमंत सरकार का बड़ा कदम, झारखंड में जल्द शुरू होगा ट्राइबल टूरिज्म

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version