देवघर में बेटी की शादी के लिए विज्ञापन देना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने ठग लिये 33 हजार रुपये

Cyber Crime: देवघर में साइबर क्राइम का नया मामला सामने आया है. यहां बेटी की शादी का विज्ञापन देना पीड़ित को काफी महंगा पड़ा. साइबर अपराधियों ने पीड़ित के अकाउंट से करीब 33 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. ठगों ने पीड़ित की बेटी को झांसा देकर उससे खाते की जानकारी ले ली.

By Rupali Das | June 21, 2025 12:56 PM
an image

Cyber Crime: देवघर में एक व्यक्ति को बेटी की शादी के लिए विज्ञापन देना काफी महंगा पड़ गया. उनके साथ साइबर अपराधियों ने लगभग 33 हजार रुपये की ठगी कर ली. जालसाजों ने धोखे से उनके खाते की जानकारी लेकर करीब 33 हजार रुपये निकाल लिये. घटना के बाद पीड़ित न्याय की गुहार लगाने साइबर थाना पहुंचा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित से मांगे शैक्षणिक योग्यता के पेपर

जानकारी के अनुसार, देवघर नगर थाना क्षेत्र निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बेटी की शादी के लिए एक मैरेज एजेंसी पर विज्ञापन दिया. इसके बाद एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को केंद्र सरकार में एक बड़ा पदधारक बताते हुए उनसे बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे बातचीत होते-होते दोनों तरफ से करीबी बढ़ गयी. इस बीच ठगों ने लड़की की शैक्षणिक योग्यता के सारे कागजात पीड़ित को झांसा देकर मांग लिये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जॉब लगवाने का दिया झांसा

बताया गया कि लड़की बीटेक है. उसे अच्छे पद पर जॉब लगवा देगा. शैक्षणिक योग्यता के कागजात लेने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को झांसा देकर उसके एकाउंट से 33495 रुपये की निकासी कर ली गयी. शुक्रवार दोपहर में पीड़ित मामले की शिकायत करने साइबर थाना पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने एसबीआई को भी फ्रॉड ट्रांजेक्शन की शिकायत कर दी है. मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी की रकम वापस दिलाने का आग्रह किया गया है.

महिला के एकाउंट से 10 हजार रुपये निकाले

इधर, शहर के देवीपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव की रहने वाली एक महिला के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एकाउंट से भी अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. किसी अज्ञात ने पीड़िता के बैंक खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिये हैं. इस संबंध में पीड़ित महिला पार्वती देवी परिजन के साथ शुक्रवार को शिकायत करने साइबर थाना पहुंची.

इसे भी पढ़ें देवघर एम्स में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

बेटी की होने वाली है शादी

पीड़ित महिला ने बताया कि बेटी की शादी होने वाली है. इसी को लेकर एकाउंट जांच कराने बैंक गयी कि पैसा है या नहीं. पता चला करीब 10 माह पहले एकाउंट से 10 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. आशंका है कि सीएसपी में अंगूठा लेकर किसी ने उसके जीआरजी बैंक एकाउंट से अवैध निकासी कर ली. मामले में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक मंच पर दिखे मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा नेता सीपी सिंह, जानिये क्या कहा

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद निशिकांत दुबे ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, देखिये PHOTOS

Jharkhand Liquor Scam: सिद्धार्थ सिंघानिया को 23 जून तक जेल, विजन और मार्शन कंपनी के 7 अधिकारी भी दोषी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version