Deoghar Train News: पूर्व सर्किल के रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) शुभोमय मित्रा ने शुक्रवार को पूर्व रेलवे के मोहनपुर-हंसडीहा सेक्शन पर हंसडीहा और हरलाटांड़ स्टेशनों के बीच नवनिर्मित इलेक्ट्रिफाइड 22.13 किलोमीटर लंबी ब्रॉड गेज लाइन का गुड्स और पैसेंजर और यात्री यातायात के परिचालन के लिए रूट को खोले जाने के लिए निरीक्षण किया. उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण वीके श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल परमानंद शर्मा के अलावा पूर्व रेलवे मुख्यालय और आसनसोल मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें