Deoghar News : राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर : बाबूलाल मरांडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में भाजपा की संगठनात्मक बैठक की. इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम, सदस्यता अभियान, बूथ सशक्तिकरण को लेकर मार्गदर्शन दिया.

By AMARNATH PODDAR | June 23, 2025 7:50 PM
an image

संवाददाता, देवघर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में भाजपा की संगठनात्मक बैठक की. इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम, सदस्यता अभियान, बूथ सशक्तिकरण को लेकर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने संगठन विस्तार की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही कहा गया कि 24 जून को भाजपा देवघर जिले के हरेक प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश रैली निकालेगी, ताकि राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ जनभावनाओं को मुखर किया जा सके. 25 जून को आपातकाल, 29 जून को मन की बात, 30 जून को वीर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती जिले भर में मनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. हरेक कार्यकर्ता को जनसेवा के संकल्प के साथ समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए. श्री मरांडी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और विपक्ष के झूठे प्रचार का तथ्यात्मक जवाब देने का भी आह्वान किया. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह तरह से लचर हो गयी है. अस्पताल व पीएचसी में डॉक्टरों की कमी है. सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. रिम्स में बेड की कमी रहने से मरीजों को जमीन पर लेटाना पड़ रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का सिर्फ बड़बोलापन है. मंत्री से स्वास्थ्य विभाग नहीं चल पा रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सरकार के इशारे पर कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. इस मौके पर वरिष्ठ नेता गणेश मिश्रा, पूर्व मंत्री रंधीर सिंह, पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व विधायक नारायण दास, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, गंगा नारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, दिवाकर गुप्ता, दिलीप सिंह, नवल राय, अधीर चंद्र भैया, रवि तिवारी, राजीव रंजन सिंह, प्रज्ञा झा, विजया सिंह, सचिन सुल्तानिया, विनय चंद्रवंशी, विश्वनाथ रवानी, आशीष दुबे, मुकेश पाठक, बलराम पोद्दार, सुलोचना देवी, मिथिलेश सिन्हा, रमेश राय, गौरी शंकर शर्मा, पंकज सिंह भदोरिया, भूषण सोनी, संतोष मुर्मू, सुमन सौरभ, सोनाधारी झा, बम बम दुबे, दीपक केशरी, सीएन दुबे, तुफान महथा, अमृत मिश्रा, संजय गुप्ता आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version