देवघरवासियों का लंबा इंतजार खत्म, 10 अप्रैल से झारखंड के सबसे बड़े इंटर स्टेट बस टर्मिनल से खुलेंगी बसें
Deoghar Inter State Bus Terminal: झारखंड के सबसे बड़े देवघर इंटर स्टेट बस टर्मिनल से 10 अप्रैल से बसें खुलने लगेंगी. 42 करोड़ खर्च कर इसे बनाया गया है. यहां 150 बसों के पार्किंग की व्यवस्था है. इससे जाम से भी शहर को राहत मिलेगी. यहां से झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए बसें खुलेंगी. बस टर्मिनल में यात्री से लेकर स्टॉफ तक को सुविधाएं मिलेंगी.
By Guru Swarup Mishra | March 31, 2025 10:04 PM
Deoghar Inter State Bus Terminal: देवघर-लंबे इंतजार के बाद देवघर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) 10 अप्रैल से चालू करने की तैयारी है. वर्ष 2018 में आइएसबीटी का काम चालू हुआ और 2022 में आइएसबीटी पूरी तरह तैयार हुआ. जिला प्रशासन ने आइएसबीटी को चालू करने के साथ-साथ बसों का रूट निर्धारण भी कर दिया है. आइएसबीटी का लूक कॉरपोरेट ऑफिस की तरह दिया गया है. 20 एकड़ में फैले आइएसबीटी परिसर में सुंदर गार्डेन तैयार किया गया है. आइएसबीटी के निर्माण में 42 करोड़ खर्च हुए हैं. देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड के सबसे बड़ा टर्मिनल है, जहां एक साथ 150 बसों के ठहराव की क्षमता है. इस बस टर्मिनल झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, कटिहार, पूर्णियां, पटना, लक्खीसराय सहित पश्चिम बंगाल के आसनसोल, रामपुरहाट, दुर्गापुर, वर्धमान व कोलकाता के लिए बसों का परिचालन होगा.
पार्किंग में होगी काफी आसानी
प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से देवघर आते हैं. श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी इस टर्मिनल के आसपास कोठिया व दर्दमारा रहती है. श्रद्धालुओं का टेंट सिटी भी बस टर्मिनल के समीप तैयार होता है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के बाद श्रद्धालु इस बस टर्मिनल से बासुकीनाथ जाने वाली बस में सवार हो सकते हैं. साथ ही पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालु जलार्पण के बाद इस टर्मिनल से श्रद्धालु बगैर कोई परेशानी के सीधे अलग-अलग जिलों के लिए बस की सवारी कर सकते हैं. निजी वाहन से आने वाले श्रद्धालु बासुकीनाथ से लौटने के बाद आसानी से अपने पार्किंग स्थल पर पहुंच सकते हैं.
बस टर्मिनल में यात्री से लेकर स्टॉफ तक को मिलेगी सुविधा
देवघर का यह आईएसबीटी महानगरों के बस अड्डा के तर्ज पर बेहतरीन सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. यात्रियों से लेकर टर्मिनल में खड़ी होने वाली बसों के कंडडक्टर, ड्राइवर व कर्मियों स्टॉफ तक की सुविधा का ख्याल रखा गया है. बिल्डिंग में चढ़ने के लिए एक्सीलेटर लगाये गये हैं. आराम करने के लिए बड़े हॉल के साथ ही लग्जरी सुविधा की भी व्यवस्था की गयी है. इस टर्मिनल के अंदर लाऊंज के साथ ही एसी रेस्टुरेंट और दुकानों की भी सुविधा है. बस टर्मिनल में 85 दुकानें और फूड कोर्ट बनाये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे टर्मिनल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. यात्री आसाम से बैठकर अपनी बस का इंतजार कर सकेंगे. इस टर्मिनल के कैंपस में कार, ऑटो, टोटो पार्किंग की भी विशेष सुविधा है. वाहनों के सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा है.बस टर्मिनल में आमजनों की सुविधा मुहैया कराने के लिए लिफ्ट,एक्सीलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय व स्नानागार है.
सुविधा रहेगी तो पर्यटन व रोजगार बढ़ेगा
इस नये आइएसबीटी में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया गया है. इस इंटर स्टेट टर्मिनल में देवघर के यात्रियों को बसों के कई ऑप्शन मिलेंगे. टर्मिनल में बसों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी. अगर बाइक पार्क कर बस से दूसरे शहर कुछ दिनों के लिए जा रहे हैं तो बाइक की पार्किंग की सुविधा बेहतर है. बाघमारा में बस स्टैंड चालू होते ही बाहर में दुकानें खुलने से रोजगार मिलेंगे. साथ ही ऑटो व टोटो चालकों को रोजगा मिलेगा. यात्रियों को देवघर रेलवे स्टेशन जाने में सुविधा मिल जायेगी. देवघर व सुल्तानगंज मार्ग में एक जगह रेल व बस की कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने से पर्यटकों का आगमन भी बढ़ेगा. रेल व बस की सुविधा के बीच एक नया बाजार इस इलाके में डेवलेप होने की संभावना है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकते हैं.
शहरवासियों ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, बस के मिलेंगे कई ऑप्शन
देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने के लिए देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं.देवघर पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्गों का सहारा लेते हैं. अब देवघर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का परिचालन शुरू हो जाने से यहां आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी. वर्तमान में प्राइवेट बस स्टैंड से बसों का परिचालन होने से देवघर शहर का आधा हिस्सा जाम में फंसा रहता है. फव्वारा चौक से मंदिर व बैजनाथुपर चौक व सारवां मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इस दौरान अस्पताल जाने वाले मरीजों के साथ एंबुलेंस व स्कूली वाहन को जाम में फंसना पड़ता है. आइसबीटी से बसों का परिचालन होने से इस पूरे मार्ग में जाम नहीं लग पायेगा. शहरवासियों को राहत मिलेगी. शहरवासी भी आसानी से बाघमारा स्थित आइएसबीटी तक बस की सवारी करने जा पायेंगे. ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा रहने से अलग-अलग बसों का ऑप्शन मिलेगा.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .