दिल्ली में सीएम से मिले देवघर विधायक, हेमंत सोरेन ने बताया गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल
Deoghar MLA Meets CM Hemant Soren: देवघर के विधायक सुरेश पासवान ने दिल्ली जाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान देवघर के विधायक ने कहा कि गुरुजी पर बाबा बैद्यनाथ की कृपा है. वह शीघ्र स्वस्थ होंगे और फिर से झारखंड के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच होंगे. इस दौरान हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में क्या जानकारी दी, जानें.
By Mithilesh Jha | July 19, 2025 6:15 PM
Deoghar MLA Meets CM Hemant Soren: बाबानगरी देवघर के विधायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल-चाल जानने के लिए दिल्ली गये हैं. उन्होंने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. हेमंत सोरेन से उन्होंने दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का हाल-चाल जाना.
सुरेश पासवान ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात
देवघर विधायक सुरेश पासवान ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा गुरुजी पर है, वे जल्द ही स्वस्थ होकर हमलोगों के बीच आयेंगे. मौके पर सीएम ने देवघर विधायक सहित अन्य सभी का धन्यवाद दिया.
हेमंत सोरेन बोले- गुरुजी के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
हेमंत सोरेन ने देवघर के विधायक से कहा कि गुरुजी के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. सीएम से मिलने वालों में देवघर विधायक के अलावा पार्टी के प्रमोद कुमार, सुमन कुमार देव, पप्पू खान सहित कई नेता शामिल थे.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .