देवघर- देवीपुर बाइपास मार्ग पर तिलजोरी के पास टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार मिठाई दुकान के संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा गंभीर अवस्था में कालीरखा मुहल्ला निवासी बबलू राउत (42 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों व मुहल्लेवासियाें ने आक्रोशित होकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में काफी बवाल मचाया. इस क्रम में लोग डॉक्टर के ओपीडी कक्ष में घुसकर टेबुल व कुर्सी उलटने लगे. परिजन कह रहे थे कि दोपहर 12 बजे तक बबलू कालीरखा मंदिर के पास था तो, फिर देवीपुर इलाके में वह गया कब. इस बारे में परिजन अनभिज्ञता जता रहे थे. सदर अस्पताल में हंगामा की जानकारी मिलते ही नगर थाने के एसआइ कुमार अभिषेक सहित एसआइ सुमन कुमार, एसआइ सुबोध चंद्र प्रमाणिक, एसआइ रविंद्र सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन बबलू के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. जानकारी के अनुसार, बबलू राउत उर्फ बल्ला की बैजनाथपुर में गोकुल मिष्ठान भंडर के नाम से मिठाई दुकान है. उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें