Deoghar News Today: होली के दिन देवघर में 3 लोगों की मौत, एक मृतक बिहार के बांका जिले का

Deoghar News Today|झारखंड के देवघर में होली के दिन सड़क दुर्घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक मृतक बिहार के बांका जिले का रहने वाला था. पहला हादसा बुधवार (8 मार्च 2023) को रिखिया-मोहनपुर मार्ग पर जियापानी गांव स्थित काली मंडप के पास हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2023 6:39 PM
feature

देवघर, आशीष कुंदन. झारखंड के देवघर में होली के दिन सड़क दुर्घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक मृतक बिहार के बांका जिले का रहने वाला था. पहला हादसा बुधवार (8 मार्च 2023) को रिखिया-मोहनपुर मार्ग पर जियापानी गांव स्थित काली मंडप के पास हुआ, जहां अज्ञात पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.

मृतकों की पहचान बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के उदलखुंट गांव निवासी प्रदीप यादव (25) व उसके रिश्तेदार मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव (22) के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, दोनों दोपहर में अपनी ससुराल बांका के जयपुर ओपी क्षेत्र के दुलमपुर गांव जा रहे थे.

Also Read: Deoghar Crime: लूट और हत्या की योजना बना रहे 4 युवकों को देवघर पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ दबोचा

इसी दौरान जियापानी गांव के समीप काली मंडप के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात पिकअप वैन ने इनकी बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर रिखिया थाने के एएसआई अजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे.

एएसआई ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को उठाकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. बाद में घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और रोने-चिल्लाने लगे. इससे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.

Also Read: Jharkhand: देवघर में असम राइफल्स के जवान की मौत, धनबाद के पुटकी का रहने वाले थे अजय कुमार सिंह
ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

इधर, देवघर-सारठ मुख्य पथ पर कुंडा थाना क्षेत्र के कर्णकोल पुल के समीप ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक सचिन तांती (18) की मौत हो गयी. मृतक कुंडा थाना क्षेत्र के छोटा जनाकी तपोवन गांव का रहने वाला था. घटना के संबंध में मृतक के पिता अमर तांती ने बताया कि सचिन अपनी मौसेरी बहन को छोड़ने बाइक से झारखंडी गांव गया था.

वापस लौटने के दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह इंटर का छात्र था. हादसे में उसके दोनों हाथ व दोनों पांव टूट गये. सिर में गहरी चोट लगी थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version