देवघर : धनतेरस और दिवाली को लेकर बाजार में बढ़ी फर्नीचर की डिमांड, खरीदारी पर 50% तक की छूट

धनतेरस को लेकर फर्नीचर में 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है. सोफा, बेड रूम सेट, सेंट्रल टेबल, मेट्रेस आदि में 30 से 50 फीसदी तक छूट है. बेड रूम सेट में सोफा व सेंट्रल टेबल फ्री है. साथ ही पांच वर्ष की वारंटी व फ्री होम डिलेवरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 9:49 AM
feature

देवघर : धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में फर्नीचर की भी डिमांड काफी बढ़ गयी है. धनतेरस को देखते हुए कई ब्रांडेड कंपनियों के साथ-साथ लोकल फर्नीचर प्रोडक्ट शो-रूम में आकर्षक ऑफर के साथ 30 से 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिये जा रहे हैं. बाजार में सोफा सेट, बेड रूम सेट, अलमारी, पलंग, मेट्रेस, डाइनिंग टेबुल व कर्सियों सहित अन्य फर्नीचर के कई नये मॉडल बाजार में उतारे गये हैं. इसके अलावा घर के इंटीरियर लूक देने के लिए मार्बल डाइनिंग टेबल, मॉड्यूलर किचन पसंद की जा रही है. सोफा पर भी अलग-अलग मॉडल के सोफा की एडवांस बुकिंग हो रही है, जिसमें सोफा लाउंचर, सोफा सह बेड व एल शेप सोफा को घर तथा होटलों के लिए पसंद किये जा रहा है. दुकानों व ऑफिस के लिए अलमारी, इलेक्ट्रॉनिक्स सेफ, सोफा, चेयर, सेंटर टेबल, डायनिंग टेबल व बेबी डेस्क की भी एडवांस बुकिंग हो रही है. देवघर में कई ब्रांडेड शो रूम में मॉडल के अनुसार प्रोडक्ट में डिस्काउंट के अलावा फ्री होम डिलिवरी की सुविधा दे रही है.


ब्रांडेड फर्नीचर की ऑनलाइन बुकिंग में तेजी

धनतेरस को लेकर ब्रांडेड कंपनियों के फर्नीचर की बुकिंग ऑनलाइन भी हो रही है. कई ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के माध्यम से देवघर सहित कोलकाता व पटना से फर्नीचर की बुकिंग की जा रही है, जिसे ग्राहक धनतेरस के दिन डिलीवरी डेट दी है. देवघर के क्लासिक होम्स के प्रोपराइटर विवेक सिंह ने बताया कि धनतेरस को लेकर फर्नीचर में 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है. सोफा, बेड रूम सेट, सेंट्रल टेबल, मेट्रेस आदि में 30 से 50 फीसदी तक छूट है. बेड रूम सेट में सोफा व सेंट्रल टेबल फ्री है. साथ ही पांच वर्ष की वारंटी व फ्री होम डिलेवरी है. पार्को ब्रांड के फर्नीचर दुकानदार गौरव कुमार ने बताया कि सोफा, डायनिंग टेबल, पलंग, अलमारी आदि पर 30 फीसदी तक डिस्काउंट दिये जा रहे हैं. एडवांस बुकिंग की होड़ लगी हुई है.

Also Read: देवघर : धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक, चारपहिया व दोपहिया वाहनों पर दिये जा रहे आकर्षक ऑफर

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version