काॅलेज की गतिविधियों से रूबरू हुईं नयी छात्राएं, शिक्षकों ने दी जरूरी जानकारी

रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर में यूजी सेमेस्टर वन की नई नामांकित छात्राओं के लिए परिचय एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By AJAY KUMAR YADAV | July 26, 2025 8:07 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर में यूजी सेमेस्टर वन (सत्र 2025-29) की सभी नयी नामांकित छात्राओं के लिए परिचय सत्र व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी संकायों की नामांकित छात्राएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके नये पाठ्यक्रमों में हुए परिवर्तनों के बारे में जानकारी प्रदान करना, महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के विषय में जागरूक करना, विभाग के शिक्षकों से परिचित कराना तथा एनइपी 2020 के तहत छात्राओं द्वारा चुने गए विषयों जैसे मेजर, एसोसिएट कोर, एमडीसी, एइसी, एसइसी व वीएसी की पूर्ण जानकारी देना था, ताकि छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय आयें और अनुशासन के साथ पठन-पाठन का कार्य करें. उन्होंने यह भी कहा कि छात्राओं को महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में भागीदारी कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए. वहीं, सहायक प्राध्यापक एवं समन्वयक डॉ किसलय सिन्हा ने नयी शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए छात्राओं को अवगत कराया. डॉ रेखा कुमारी गुप्ता, डॉ प्रकाश चन्द्र दास, ममता कुजूर और डॉ करुणा पंजीयारा ने भी छात्राओं को महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया. मंच संचालन ममता कुजूर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ पी दास ने किया. इसके अतिरिक्त डॉ रेखा कुमारी गुप्ता, डॉ किसलय सिन्हा, ममता कुजूर, निमिषा रिचर्ड होरो, डॉ करुणा पंजीयारा, रजनी कुमारी, आशा कुमारी, डॉ बिपिन कुमार, जेनीस इरी तिग्गा, शिखा सोनली इक्का, हेलना किसकू, सबा परवीन, नीमा कुमारी, डॉ श्याम सुंदर महतो आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version