वरीय संवाददाता, देवघर . भारतीय एथलेटिक्स संघ ( एएफआइ ) की ओर से गुजरात के नाडियाड में आयोजित भारतीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में देवघर के रामानंद सिंह ने डिस्कस थ्रो में 49.01 मीटर दूर थ्रो कर झारखंड टीम के लिए कांस्य पदक जीता है, जो देवघर जिले के लिए सम्मान की बात है. रामानंद की इस सफलता पर जिला एथलेटिक्स संघ सहित देवघर के विभिन्न खेल संघों की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि जिला के मेंटर व कोच आलोक कुमार और कोच दीपक की मेहनत का ही परिणाम है कि देवघर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर रहे हैं. कहा कि संघ का अध्यक्ष होने के नाते आपके लिए हमेशा साथ में खड़े हैं, खिलाड़ियों को किसी चीज की कमी होने नहीं देंगे. इससे पूर्व जेवलिन थ्रोअर विष्णु मुर्मू का अध्यक्ष ने सहयोग किया है. रामानंद सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है और पहले भी झारखंड के लिए ईस्ट जोन में मेडल ला चुके है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ये इनका पहला मेडल है. संघ के पदाधिकारी आशीष झा ने भी बधाई दी है. सचिव मनोज मिश्र ने कहा कि जिला स्तरीय चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ी जमकर भागीदारी निभायें और अपनी प्रतिभा दिखायें. रामानंद की उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स संघ के प्लानिंग कमीशन चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, आशु भाटिया, सरोज यादव, रणवीर सिंह,अजय कुमार, नायक, वरुण कुमार, डॉ अमित प्रसाद, दीपक सहित अन्य ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें