नहीं रहे देवघर के सब रजिस्ट्रार मनोज कुमार, हार्ट अटैक से मौत
Deoghar Sub Registrar Death: देवघर के सब रजिस्ट्रार मनोज कुमार को आज शनिवार को हार्ट अटैक आया. उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह 47 वर्ष के थे. देवघर में स्थापना समाहर्ता के पद पर भी कार्यरत थे. इनका पूरा परिवार झारखंड की राजधानी रांची में रहता है.
By Guru Swarup Mishra | June 21, 2025 2:44 PM
Deoghar Sub Registrar Death: देवघर, अमरनाथ पोद्दार-देवघर के सब रजिस्ट्रार मनोज कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. 47 वर्षीय मनोज कुमार को आज सुबह हार्ट अटैक आया. गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज कुमार देवघर में स्थापना समाहर्ता के पद पर भी कार्यरत थे. इनका पूरा परिवार झारखंड की राजधानी रांची में रहता है. वैसे वे पलामू जिले के मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) के रहनेवाले थे.
रांची से परिजन पहुंचेंगे देवघर
घटना की सूचना मिलने पर देवघर जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. मनोज कुमार के परिजन रांची में रहते हैं. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. वे कुछ ही घंटे में देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.
ब्लड प्रेशर की दवा खाने के बाद महसूस होने लगी बेचैनी
आज शनिवार की सुबह करीब 9 बजे मनोज कुमार ने नाश्ता करने के बाद ब्लड प्रेशर की दवाई खाई. कुछ देर बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी. इसके बाद ड्राइवर नीरज को उन्होंने डॉक्टर के पास ले जाने को कहा. गाड़ी में बैठते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. रास्ते में ही लंबी सांस लेने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. ड्राइवर पहले प्राइवेट अस्पताल लेकर गया, जहां उन्हें रेफर कर दिया गया और उसके बाद सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .