देवघर में अपराधियों ने तीन युवकों को किया अगवा, 3.50 लाख फिरौती लेने के बाद छोड़ा

कुंडा थाना के चिरधानियां स्थित स्कूल के पास शनिवार को अपराधियों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया. तीनों को मधुपुर लेकर चले गये. वहां उन्हें एक घर में बंद कर दिया. परिजनों से 3.50 लाख रुपये फिरौती की रकम लेने के बाद छोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:07 AM
an image

मोहनपुर, सरैयाहाट और बिहार के रहने वाले तीनों युवक दोस्त हैं

कुंडा थाना क्षेत्र के चिरधानियां स्थित स्कूल के पास बदमाशों ने कर लिया अगवा

कुंडा थाना क्षेत्र के चिरधानियां गांव स्थित स्कूल के पास शनिवार अहले सुबह एक दर्जन अपराधियों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया. इसके बाद तीनों को मधुपुर लेकर चले गये. वहां उन्हें एक घर में बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट की. युवकों के परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की. 3.50 लाख रुपये देने की बात पर युवकों को छोड़ने की डील फाइनल हुई. फिरौती की रकम लेने के बाद अपहरणकर्ताओं ने दोपहर बाद कुंडा थाना क्षेत्र स्थित चांदडीह के आगे एक पुल के पास तीनों युवकों को छोड़ दिया.

इन युवकों काे किया गया था अगवा

राहुल के मुताबिक, दोनों दोस्तों के साथ वह शनिवार की सुबह करीब छह बजे रिश्तेदार के घर सारवां थाना क्षेत्र से वापस लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में एक कार व दो बाइक पर सवार 10 अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए उनलोगों को चिरधानियां स्कूल के पास रोका और अगवा कर लिया. वहां से उनलोगों को मधुपुर के एक घर में ले जाकर रखा गया. मारपीट कर परिजनों से मोबाइल पर बात कराते हुए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. राहुल की मां द्वारा काफी विनती करने पर 3.50 लाख रुपये देने की बात तय हुई, सारे पैसे लेने के बाद अपराधियों ने तीनों युवकों को दोपहर बाद कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव के आगे एक पुल के पास ले जाकर छोड़ दिया. पुलिस को जानकारी देने पर उनलोगों ने जान मारने की धमकी भी दी.

तीन अपराधियों की पहचान का दावा

युवकों ने तीन अपराधियों को पहचानने का दावा किया है. अपराधियों ने तीनों युवकों से तीन मोबाइल सहित 3500 रुपये, चांदी की ब्रेसलेट, लॉकेट छीन लिये तथा सुमन के फोन-पे का पिन लेकर 15000 रुपये ट्रांसफर कर लिये. पीड़ित युवकों ने बताया कि फिरौती की रकम मिलने के बाद उन्हें छोड़ने आने के क्रम में अपराधियों ने मधुपुर के पेट्रोल पंप पर बोलेरो गाड़ी में ईंधन भी भराया है. कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version