Deoghar News : आने वाले समय में देवघर से जयपुर हवाई सेवा भी होगी शुरू : डॉ निशिकांत

गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ इसी ट्रेन में सवार होकर मोहनपुर होते हुए देवघर पहुंचे. देवघर स्टेशन पर मारवाड़ी समाज, केशरवानी समाज व रौनियार समाज के लोगों ने सांसद डॉ दुबे का जोरदार स्वागत किया.

By AMARNATH PODDAR | July 26, 2025 9:01 PM
an image

संवाददाता, देवघर : गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ इसी ट्रेन में सवार होकर मोहनपुर होते हुए देवघर पहुंचे. देवघर स्टेशन पर मारवाड़ी समाज, केशरवानी समाज व रौनियार समाज के लोगों ने सांसद डॉ दुबे का जोरदार स्वागत किया. मारवाड़ी समाज के शिव सर्राफ के नेतृत्व में लोगों ने मारवाड़ी साफा पहनाकर सांसद डॉ दुबे का स्वागत किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि खाटू श्याम व सालासर बालाजी जाने वाली एकमात्र ट्रेन अनन्या एक्सप्रेस थी, जिसमें सीट मिलना मुश्किल होता था. देवघर व मधुपुर से हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम व सालासार बालाजी जाते हैं. अक्सर श्रद्धालु उनसे खाटू श्याम व सालासर बालाजी के लिए ट्रेन की मांग करते थे. गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ होने से खाटू श्याम व सालासर बालाजी जाने वाले देवघर व मधुपुर के हजारों श्रद्धालुओं की मांगें पूरी हुई है. श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि खाटू श्याम व सालासर बालाजी जाने वाले श्रद्धालुओं ने देवघर से जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने का भी डिमांड किया है. निश्चित रूप से अगर बाबा बैद्यनाथ की इच्छा होगी तो यह मांग भी पूरी होगी. आने वाले समय में देवघर से जयपुर के लिए हवाई भी शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. इसके अलावा गोड्डा से पुणे, गोड्डा से गोवा, गोड्डा से बैंगलुरू व गोड्डा से रांची वंदे भारत ट्रेन भी देवघर स्टेशन होकर गुजरेगी. जल्द ही इन ट्रेनों की घोषणा होने वाली है. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस गया, वाराणसी व प्रयागराज में भी रुकेगी, निश्चित रूप से बाबा नगरी से एक साथ कई तीर्थ नगरी जुड़ेगी.

देवघर व गोड्डा में अब लोग बसने आयेंगे

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर व गोड्डा से ट्रेन व हवाई सेवा शुरू होने के साथ-साथ कनेक्टिविटी की सुविधा बढ़ने से बाहर से लोग देवघर व गोड्डा बसने आयेंगे. जसीडीह एसटीपीआइ में अगले 15 दिनों में सीडैक, सुपर कंप्यूटर, क्वांटम कंप्यूटर जैसी अमेरिका की कंपनियां रिसर्च सेंटर खोलने जा रही है. डिक्शन कंपनी जसीडीह एसटीपीआइ में ऑफिस व ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है. डिक्शन 10 हजार युवाओं को रोजगार देगी. नाइलेट का देवघर में कॉलेज खोलने का भी प्रस्ताव है. आने वाले समय में देवघर व गोड्डा में बाहर के लोग बसना पसंद करेंगे.

खाटू श्याम व सालासर बालाजी जाने वाले देवघर के हजारों श्रद्धालुओं की मांगें हुई पूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version