देवघर में 2 घंटे में 30 मिमी बारिश, मुहल्ले के घरों में घुसा पानी, नदियां उफान पर, अजय बराज के 6 गेट खोले
Deoghar Weather: जैसे ही सावन परवान चढ़ा, बाबाधाम में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. कल तक जिस देवघर जिले में बारिश सामान्य से कम थी, वहां बारिश की कमी दूर हो चुकी है. कांवरियों को भी राहत मिली है. हालांकि, महज 2 घंटे में 30 मिलीमीटर वर्षा से शहर अस्त-व्यस्त हो गया. जिले की नदियां उफना गयीं. डैम से पानी छोड़ना पड़ा. अब कैसे हैं हालात, यहां पढ़ें.
By Mithilesh Jha | July 17, 2025 6:42 PM
Deoghar Weather: बाबानगरी देवघर में बुधवार देर शाम जमकर बारिश हुई. महज 2 घंटे की मूसलधार बारिश से देवघर शहर पानी-पानी हो गया. शाम 7 बजे तक देवघर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश से देवघर शहर के असनी अड्डा मुहल्ला, रेलवे के होली डे होम, हरिहरबाड़ी, रामपुर, सिविल लाइन मुहल्ला, कोर्ट गेट, समाहरणालय गेट, विकास नगर आदि इलाके में जल जमाव हो गया.
देवघर में अजय, पतरो, जयंती, चांदन, डढ़वा नदी उफान पर
पुनासी डैम से हर सेकेंड छोड़ा जा रहा 2050 क्यूसेक पानी
मोहनपुर कस्तूरबा विद्यालय में घुसा पानी, पढ़ाई बाधित
मोहनपुर के कस्तूरबा विद्यालय में पानी घुस जाने से पढ़ाई बाधित हो गयी. तेज बारिश से कांवरिया पथ के कई हिस्सों से बालू बह गया. देवघर की प्रमुख नदियां अजय नदी, पतरो नदी, जयंती व डढ़वा नदी उफान पर हैं. डढ़वा नदी के कॉजवे के ऊपर से पानी बह रहा है.
देवघर के सारवां सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में वज्रपात होने से एक महिला झुलस गयी है. पुनासी डैम में पानी भर गया है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, पुनासी डैम से हर सेकेंड 2050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. देवघर, जहां कुछ दिन पहले तक सामान्य से कम बारिश हुई थी, अब वहां वर्षापात सामान्य हो चुका है. 353 मिलीमीटर की जगह अब तक 352.3 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .