संवाददाता, देवघर : सामाजिक वानिकी विभाग से डिगरिया पहाड़ के बाद सारवां प्रखंड के मनीगढ़ी में देवघर का दूसरा मिनी इको पार्क बना रहा है. मनीगढ़ी में करीब 12 एकड़ की एरिया में सुखआ के जंगल के बीच इको पर्क तैयार किया जा रहा है. करीब पांच करोड़ की लागत से इस मिनी इको पार्क में तालाब, जलमीनार, बैंबू हाउस, रोज गार्डन सहित मॉर्निंग वॉक के लिए वाकिंग ट्रैक, ध्यान केंद्र सहित बैठने के लिए कुर्सियां बनायी जा रही है. रोज गार्डन पूरी तरह से तैयार हो चुका है, यहां गुलाब के कई प्रकार के पौधे लगाये गये हैं. गुलाब के साथ-साथ अन्य फूल के पौधे भी लगाये गये हैं. बैंबू हाउस में पर्यटकों के बैठने की सुविधा होगी, जिसमें कैफेटेरिया का भी आनंद लिया जा सकता है. इस इको पार्क में कई प्रकार के पौधों की नर्सरी भी होगी. सुखआ के पुराने पेड़ के बीच इको पार्क अभी से ही पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बनता जा रहा है. मनीगढ़ी में यह इको पार्क देवघर-सारठ रोड के ठीक किनारे स्थित है. वित्तीय वर्ष 2024 में ही इस इको पार्क का शिलान्यास किया गया था. इस वर्ष सितंबर तक पूरी तरह इको पार्क का काम समाप्त हो जायेगा. इस वर्ष ठंड के दिनों में आम लोग इस इको पार्क का लुत्फ भी लोग उठा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें