Deoghar news : देवघर की अंडर-15 महिला टीम पहुंची फाइनल में, रांची को चार विकेट से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक अंडर-15 महिला प्रतियोगिता धनबाद में आयोजित हुआ, जिसमें देवघर ने रांची की टीम को चार विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बनायी.

By AJAY KUMAR YADAV | May 6, 2025 6:37 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . जेएससीए की ओर से बोकारो में संचालित अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप के फाइनल में देवघर टीम पहुंच गयी है. फाइनल में हजारीबाग टीम के साथ देवघर की टीम से मुकाबला होना है. इधर झारखंड स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्टिक अंडर-15 वूमेन प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत धनबाद जिले में आयोजित हुआ, जिसमें देवघर टीम ने रांची टीम को चार विकेट से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पूर्व देवघर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और रांची की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 65 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी देवघर टीम ने 14.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर जीत हासिल कर ली, साथ ही यह मैच चार विकेट से जीत लिया. टीम की ओर से बल्लेबाज अंजली कुमारी ने 19 रन व पिंकी कुमारी ने 14 रन बनाये. आज के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे जयमाला कुमारी जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 11 रन, एक मैडन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये. देवघर जिला क्रिकेट संघ की ओर से सभी खिलाड़ी को शुभकामना व बधाई दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version