प्रतिनिधि, पालोजोरी . शुक्रवार को डीइओ सह डीपीओ विनोद कुमार ने पालोजोरी के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल में पठन-पाठन के साथ-साथ स्कूल के पंजियों की जांच की. इसके बाद उन्होंने स्कूल के भवन आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को देख कर उन्होंने तत्काल इसे गिराने की बात कही. उन्होंने मौके पर ही विभागीय अभियंता से मोबाइल पर बात कर भवन को ध्वस्त की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. इसके अलावे स्कूल की चहारदिवारी भी शौचालय के पास कई हिस्सा गिर गया और कई जगह दीवार झुक गयी है, जिसे स्कूल प्रबंधन ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए बांस बल्ली के सहारे रोक रखा है. इसे देख डीइओ ने स्कूल के शिक्षकों को कहा कि यह काफी खतरनाक है. इसे जल्द से जल्द दुरूस्त कराया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें