सेवाददाता, देवघर : राज्य में कोविड का पहला मामला सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी कोविड-19 के नए वेरियेंट को लेकर सतर्कता बरतने के साथ स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके. इसे लेकर जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में भी व्यवस्था का आकलन करने को कहा गया है. साथ ही यदि संक्रमितों मिले, तो जांच करने को कहा गया है.
ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर समेत अन्य व्यवस्था को किया जा रहा दुरुस्त
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है. साथ ही अस्पतालों में भी व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया है. मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर सदर अस्पताल, पुराना सदर अस्पताल तथा सारठ व सारवां में लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट की जांच कर व मॉकड्रिल कर प्लांट को दुरुस्त करने को कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सके. साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर समेत अन्य सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है, इसके अलावा अस्पतालों में एंटीबायोटिक्स दवा व अन्य सारी दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में हैं.
फिलहाल एम्स में होगी सैंपल का जांच
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार जिले में सदर अस्पताल, पुराना सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएचसी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए कोरोना संक्रमितों की वीटीएम किट से सैंपलिंग करने को कहा गया है. साथ आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रू-नेट सैंपल जांच किट विभाग से मांगा गया है, जिसे जल्द ही सभी अस्पताल को उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभाग के आदेशानुसार एम्स में आरटीपीसीआर सैंपल जांच कराने को लेकर आग्रह किया गया है, जिसे लेकर एम्स ने फिलहाल 100 सैंपल जांच के लिए तैयार है.
आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने का आदेश
जिला महामारी विशेषज्ञ ने बताया कि विभाग के आदेश पर सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएचसी में आइसोलेशन वार्ड को तैयार रखने को कहा गया है. सभी जगहों पर आइसोलेशन के लिए 10-10 बेड हैं, जिसे तैयार रखने को कहा गया है. इसके अलावा ऑक्सीजन समेत अन्य सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया. साथ ही जरूरत पड़ने पर पुराना सदर अस्पताल जहां पूर्व में कोविड- 19 अस्पताल के रूप में तैयार किया गया था, वहीं फिर से चालू कर मरीजों को सुविधा दी जायेगी. साथ ही पीपीइ कीट, मास्क, ग्लब्स समेत अन्य की व्यवस्था करने को कहा गया है.
संक्रमण को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशाेर चौधरी ने लोगों से अपील करने हुए कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्क रहें, संक्रमण के वैरिएंट पर कोरोना के लिए ली गयी वैक्सीन कारगर है, बावजूद लोगों को सतर्क रहने के साथ कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी है. साथ ही कहा गया है कि लोग भीड़- भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे. मास्क का उपयोग करें, दूरी बनाये रखे. हाथों को धोते रहें. साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने, तथा छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को विशेष तौर पर सुरक्षित रहने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है