Deoghar news : कचरा निस्तारण में लापरवाही पर नगर विकास विभाग सख्त, एमएसडब्ल्यूएम से मांगा जवाब

देवघर नगर निगम क्षेत्र के कचरा के निस्तारण में एजेंसी की लापरवाही पर नगर विभाग ने खख्ती दिखायी है. विभाग की अपर सचिव ने नगर प्रशासकों को पत्र लिखकर दस बिंदुओं पर कार्य करने को कहा है.

By Sanjeev Mishra | May 11, 2025 10:29 PM
an image

संवाददाता, देवघर . देवघर नगर निगम क्षेत्र में कचरा निस्तारण के कार्य में एमएसडब्ल्यूएम की लापरवाही को लेकर नगर विकास विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है. विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर प्रशासक को निर्देश जारी किया है. नगर विकास विभाग की अपर सचिव ज्योत्सना सिंह ने नगर प्रशासक को पत्र लिखकर दस महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है, साथ ही विभाग को पूरी रिपोर्ट भेजने का निर्देश भी दिया गया है. नगर विकास विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित एजेंसी को जवाबदेह बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जारी पत्र में कहा गया है कि प्रतिदिन सौ फीसदी कंपोस्ट प्रोसेसिंग कार्य सुनिश्चित किया जाये. इसके अलावा सौ प्रतिशत आरडीएफ डिस्पोजल, क्षेत्र में फैले डंप कचरे को हटाना, प्रतिदिन ताजा कचरे की प्रोसेसिंग, रास्ते में पड़े कचरे की सफाई, मशीनों को चालू रखने, शत-प्रतिशत कंपोस्ट डिस्पोजल, वाहनों के नियमित मेंटनेंस और हर महीने समय पर भुगतान की व्यवस्था करने को कहा गया है. ज्ञात हो कि बीते सप्ताह सूडा से आयी टीम ने पछियारी कोठिया स्थित कचरा डंप और डिस्पोजल प्लांट का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान टीम ने प्लांट की स्थिति पर गहरी नाराजगी जतायी थी और विभाग को रिपोर्ट भेजी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि पूरे प्लांट परिसर में कचरे का अंबार लगा हुआ है और प्रोसेसिंग का कार्य ठप पड़ा है. रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गयी थी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में शहर से निकलने वाले कचरे को रखने की भी जगह नहीं बचेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version