छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करें : अपर सचिव

देवीपुर : अपर सचिव ने प्लस टू उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

By SIVANDAN BARWAL | July 8, 2025 8:22 PM
an image

देवीपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर सचिव ने लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष आदि का अवलोकन किया. साथ ही छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए बेहतर माहौल निर्मित करने का शिक्षकों को निर्देश दिया. उन्होंने स्कूलों में शिक्षा गुणवत्तायुक्त हो, इसके लिए शिक्षकों को नियमित रूप से अध्यापन कार्य जारी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान अपर सचिव श्रीवास्तव ने छात्रों की संख्या से अवगत हुए. वहीं, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मंडल ने अपर सचिव को विद्यालय में कमरे की कमी की बात कही. वहीं, पीटी शिक्षक अभिषेक सिंह ने भी विद्यालय में जगह की कमी होने से बच्चों को होने वाली स्थिति से अवगत कराया. वहीं, देवघर डीएसई सह डीपीओ को विद्यालय की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ विजय राजेश बारला, डीएससी मधुकर कुमार, जिला गोपनीय पदाधिकारी अमर प्रसाद, बीपीओ सुनील बरनवाल, बीपीआरओ विनोद कुमार दास समेत शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे. हाइलार्ट्स: देवीपुर : अपर सचिव ने प्लस टू उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version