देवघर. खनन विभाग ने देवीपुर अंचल क्षेत्र के घोंघाडीह में निर्धारित खनन क्षेत्र से अधिक एरिया में पत्थर खनन करने के मामले में लगाये गये जुर्माने की राशि नहीं चुकाने पर लीजधारक को नोटिस किया है. डीएमओ सुभाष रविदास द्वारा घोंघाडीह खदान के लीजधारक दीनबंधु चटर्जी को नोटिस भेजते हुए 60 लाख रुपये की जुर्माना राशि जल्द खनन विभाग कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. डीएमओ के अनुसार, घोंघाडीह में दीनबंधु चटर्जी को पत्थर खदान का लाइसेंस मिल हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत पर वर्ष 2020 में तत्कालीन डीएमओ राजेश कुमार के नेतृत्व में हुई मापी व जांच करायी गयी थी. मापी में पत्थर खनन के निर्धारित क्षेत्र से अधिक 62 डिसमिल भूमि क्षेत्र में पत्थर का अतिरिक्त खनन पाया गया था. साथ ही खनन में ब्लास्टिंग से आसपास के ग्रामीणों की हो रही क्षति पर भी विभाग ने आपत्ति जतायी थी. अतिरिक्त एरिया में पत्थर का खनन कर बेच दिये जाने के बाद भी विभाग को रॉयल्टी नहीं चुकाये जाने पर कुल 1.39 करोड़ का जुर्माना लगाया था. वर्ष 2020 में ही लीजधारक को पूरी रकम चुकाने का समय दिया गया था, लेकिन अब तक 79 लाख रुपये ही जुर्माने की राशि चुकायी गयी है, शेष 60 लाख रुपये बकाया है. चार वर्ष में भी पूरे जुर्माने की राशि नहीं चुकाये जाने पर डीएमओ सुभाष रविदास ने लीजधारक को अंतिम नोटिस भेजा है. इससे पहले आठ जून को ग्रामीणों ने खनन में हैवी ब्लास्टिंग को लेकर जमकर हंगामा मचाया था. हंगामे के मामले में देवीपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें